fbpx

Ahmedabad News : बब्बर शेर देखने सासण गिर में उमड़े पर्यटक

राजकोट. प्रकृति के बीच चहलकदमी करते तो कभी प्राकृतिक जल स्रोतों के बीच झुककर पानी पीते जंगल के राजा बब्बर शेर को देखने के लिए इन दिनों क्रिसमस की छुट्टियों का लोग भरपूर उपयोग कर रहे हैं। प्राकृतिक सौंदर्य से लकदक और बेहतरीन मौसम की वजह से पर्यटकों की भीड़ सासण गिर में उमड़ी है। वन विभाग के वाहन से जंगल घूमने के लिए 150 फेरे आरक्षित किए जा चुके हैं। होटलों में भी लोगों को बमुश्किल जगह मिल रही है।

Ahmedabad  News : बब्बर शेर देखने सासण गिर में उमड़े पर्यटक

इस साल मार्च से लागू लॉकडाउन से उबे लोग क्रिसमस की छुट्टियों का भरपूर आनंद उठाने में जुट गए हैं। तीन दिनों 25, 26, 27 दिसंबर की छुट्टी को मिनी वैकेशन के रूप में मनाते हुए लोग परिवार के साथ जूनागढ़, सासण गिर राष्ट्रीय अभ्यारण्य समेत आसपास के अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंचेक। सक्करबाग, भवनाथ और गिरनार पर्वत में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। सक्करबाग प्राणी संग्रहालय के आरएफओ नीरव मकवाणा ने बताया कि क्रिसमस केे दौरान पर्यटकों की संख्या एक ही दिन में तीन हजार को पार कर गई। करीब 3033 लोग यहां पहुंचे। इससे संग्रहालय को एक लाख रुपए की आवक हुई। 31 दिसंबर तक पर्यटकों के लिए यह पूरा क्षेत्र हॉट फेवरेट बना रहेगा।



Source: Education