fbpx

New Year Good Luck Traditions: नए साल में गुड लक पाने के टोटके, आपकी जिंदगी में लाएंगे खुशहाली

नई दिल्ली। नए साल का स्वागत करने के लिए लोग काफी पहले से तैयारियां शुरू कर देते हैं। नए साल में कई लोग कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, तो ज्यादतर लोग कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे साल का हर दिन बेहतर और खुशनुमा हो। इसके लिए दुनिया के कई देशों में आजीबोगरीब परंपराएं हैं। आइये जानते हैं नए साल की उन परंपराओं के बारे में जिन्हे लोग नए साल के स्वागत के लिए करते हैं।

मछली खाने की परंपरा – बंगाल के अलावा बिहार के कई इलाकों में मछली को शुभ माना जाता है। ऐसे ही चीन सहित कई देशों में नए साल की शाम को मछली खाने की परिपाटी है। इसके पीछे का तर्क यह है कि मछली एक ही दिशा में आगे बढ़ती है जो प्रगति का प्रतीक है। इसी लिए साल के पहले दिन मछली खाने की परंपरा है।

काला लोबिया खाकर नए साल का स्वागत- यहूदी परंपरा में नए साल के पहले दिन काला लोबिया खाने की परंपरा है। इसके पीछे ऐसा मानना है कि 1 जनवरी की शाम को यदि चावल के साथ लोबिया खाई जाए तो पूरा साल लकी रहता है। यही भर नहीं कुछ परिवार तो इससे बढ़ कर लोबिया के अलावा खाने की प्लेट के नीचे सिक्के भी रखते हैं। इसके पीछे मान्यता यह है कि ऐसा करने से भाग्य का और साथ मिलता है।

कुर्सी से जंप करना – डेनमार्क में तो और भी अलग रिवाज है। नए साल के स्वागत के लिए लोग रात 12 बजने का इंतज़ार करते हैं। और जैसी ही घड़ी में रात के 12 बजते हैं लोग कुर्सी से कूदते हैं। ऐसा करना गुडलक का कारक माना जाता है और बुरी आत्माएं दूर जाती हैं।

नए साल के स्वागत के लिए दरवाजे-खिड़कियां खुली रखना- जैसे दीपावली पर भारत में लोग अपने घरों के दरवाजे देवी लक्ष्मी के आगमन के लिए खुले रखते हैं ठीक उसी तरह फिलीपींस में नए साल पर लोग अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां खुली रखते हैं। इसके पीछे मान्यता यह है कि नए साल पर गुडलक अंदर आता है और पुराने साल की बाधाएं बाहर निकल जाती हैं।



Source: Lifestyle