JEE Main 2021: एनटीए ने आवेदकों को किया अलर्ट, फर्जी वेबसाइट से न करें आवेदन और शुल्क भुगतान
JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को जेईई मुख्य 2021 के नाम से एक फर्जी वेबसाइट को लेकर आवेदकों को अलर्ट किया है। संयुक्त प्रवेश मुख्य परीक्षा 2021 के आवेदकों को सचेत करते हुए एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है। इस फर्जी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान भी किया जा रहा है। एनटीए ने विद्यार्थियों को केवल आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से ही आवेदन करने की सलाह दी है।
जेईई मेन 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in है। परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी या आवेदन से संबंधित प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए इसी वेबसाइट पर जाएं।
एनटीए ने जेईई मेन की इस फर्जी वेबसाइट के बारे में लोगों को सावधान करने के लिए एक नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि एनटीए के पास जेईई मेन की एक अन्य वेबसाइट के संबंध में शिकायतें आई थीं। जिसके बाद इसकी जांच की गई। यह फर्जी वेबसाइट jee guide के नाम से चल रही है।
जांच में एनटीए ने पाया कि इस वेबसाइट के जरिए न सिर्फ जेईई मेन 2021 के लिए आवेदन और फीस लिए जा रहे हैं, बल्कि फर्जीवाड़ा करने वालों ने एक अलग ई-मेल आईडी और हेल्पडेस्क नंबर भी जारी किया हुआ है। NTA ने इस फर्जी वेबसाइट की डीटेल जारी की है, जो यहां दी जा रही है –
इस फर्जी वेबसाइट का अड्रेस है – jeeguide.co.in
ई-मेल आईडी है – info@jeeguide.co.in
मोबाइल नंबर है – 9311245307
Source: Education