fbpx

बाड़मेर में वैक्सीनेशन शुरू, पहला दिन, 3 स्थानों पर 300 को लगेगा टीका

बाड़मेर. पूरे देश के साथ ही 16 जनवरी का दिन बाड़मेर में भी इतिहास का हिस्सा बन गया। कोरोना महामारी के रूप में लगातार कई महीनों से जानलेवा संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोविशील्ड के रूप में सुरक्षा चक्र मिला और वैक्सीनेशन के साथ ही लोगों को बड़ी राहत मिली।
बाड़मेर में वैक्सीनेशन के पहले दिन तीन स्थानों पर सुबह 10 बजे पीएम के संबोधन साथ ही कार्यक्रम का आगाज हुआ। बाड़मेर के जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने वैक्सीनेशन के बाद बताया कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यह लोगों को कोरोना से बचाएगी। सभी को वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। इसको लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं रखे। स्वदेशी वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित है।
तीन स्थानों पर शुरू हुआ वैक्सीनेशन
बाड़मेर जिला अस्पताल सहित बालोतरा उपजिला अस्पताल व बायतु के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण शुरू हुआ। यहां पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण होगा। यहां पर प्रत्येक स्थान पर 100-100 लाभार्थियों को वैक्सीनेशन पहले दिन होना निश्चित किया गया है।
निगरानी के लिए कमेटी
सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई के अनुसार वैक्सीनेशन के दौरान सभी स्थानों पर एडवर्स इफेक्ट देखने के लिए टीमें तैनात है, जो निगरानी कक्ष में लाभार्थी के स्वास्थ्य पर नजर बनाकर रख रही है। इसके लिए उन्हें निगरानी कक्ष में 25-30 मिनट तक रुकने के लिए कहा गया है और वैक्सीनेशन होने के बाद कार्मिक उन्हें निर्धारित कक्ष में भेज रहे हैं।

वैक्सीनेशन की शुरूआत पर मौजूद रहे अधिकारी
जिला अस्पताल में कलक्टर विश्राम मीणा सहित सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान टीकाकरण प्रभारी डॉ. महेन्द्र चौधरी के निर्देशन में पीएमओ के साथ चयनित कार्मिकों का टीकाकरण करने का क्रम शुरू हुआ।



Source: Education