fbpx

राज्य स्तरीय वेटरंस टेनिस प्रतियोगिता: 45+ वर्ग में विक्रम सिसोदिया व सुनील सुराना की जोड़ी फाइनल में

रायपुर. राज्य स्तरीय एफएक्स सेंटियागो स्मृति वेटरंस टेनिस प्रतियोगिता में शनिवार को विक्र्रम सिंह सिसोदिया और सुनील सुराना की जोड़ी ने 45+ आयु वर्ग के सेमीफाइनल में जीत हासिलकर फाइनल में जगह बना ली है। 45+ युगल सेमीफाइनल में विक्रम सिंह सिसोदिया व सुनील सुराना की जोड़ी ने जसविंदर सिंह और सुखविंदर सिंह की जोड़ी को 8-4 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। वहीं, 55+ आयु वर्ग के पहले सेमीफाइनल में प्रदीप मथानी व सुधीर वर्मा ने सुनील जैन व आनंद जैन की जोड़ी को 8-0 से और दूसरे सेमीफाइनल में राजेश पाटिल व ऋषी बंछोर की जोड़ी ने विजय विश्वकर्मा व सतीश शर्मा की जोड़ी को 8-3 से हराकर फाइनल जगह बना ली। इस टूर्नामेंट सभी आयु वर्गों के फाइनल मैच रविवार को खेले जाएंगे। इसके बाद आयोजित समापन समारोह में विधायक कुलदीप जुनेजा विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

65+ वर्ग में लारेंस सेंटियागो व अवतार जुनेजा जीते
65+ आयु वर्ग के पहले सेमीफाइनल में लारेंस सेंटियागो व अवतार जुनेजा जीएस भांबरा व सुनील अग्रवाल 8-5 से और मुकेश चोपड़ा व विशाल अग्रवाल को 8-6 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली। दूसरे सेमीफाइनल में शिवआधार राय व डॉ. पीआर घृतलहरे ने रामावतार जैन व केबी सिंह की जोड़ी को 8-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।



Source: Education