fbpx

Crime: चार साल पहले किशोरी की हत्या का हुआ खुलासा, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

छिंदवाड़ा. सौंसर थाना क्षेत्र में चार साल पहले मिले युवती के अधजले शव मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अलग-अलग अपराधों में अपहरण व हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 10 मई 2016 को सौंसर के जामसांवली के पास तीन फीट गहरे नाले में एक अज्ञात युवती का अधजला शव मिला था। मामले में मृतिका की शिनाख्त एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास पुलिस ने किए। सन 2017 में पुलिस ने अंतिम प्रतिवेदन तैयार कर 23 नवंबर 2017 को खात्मा क्रमांक-5/17 न्यायालय में प्रस्तुत किया था। इसी प्रकार थाना उमरेठ में 23 जून 2016 को 15 वर्षीय बालिका के मोरडोंगरी से चले जाने से अपहरण का प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया गया था। दोनों ही मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली। वर्तमान समय में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने जिले की समस्त डायरियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिसके पालन में एएसपी संजीव कुमार उइके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस परासिया अनिल कुमार शुक्ला द्वारा अनुभागवार समीक्षा के दौरान थाना उमरेठ के अपहरणकर्ता के बारे में जांच पड़ताल करने पर संदेही के रूप में कमल सिंह भोपा की पहचान की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूला। पुलिस की पूछताछ में आरोपी उमरेठ के साजवा निवासी 25 वर्षीय कमलसिंह पिता उदेराज सिंह भोपा ने बताया कि उसने मृतिका को वर्ष 2016 से पत्नी के रूप में रखा था। उसके मानसिक रूप से बीमार होने पर उसे उपचार के लिए जामसंवली मंदिर सौंसर ले गया। इसके बाद उसने विवाद एवं मानसिक रूप से बीमार होने पर मंदिर से कुछ दूर गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को आग लगा दी। वहीं आरोपी ने मृतिका के परिजन एवं पुलिस को गुमराह करते हुए अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।



Source: Education