fbpx

School Fee: स्कूल फीस में कटौती के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा, ये है नया फीस स्ट्रक्चर

School Fee Reduction: कोराना महामारी के चलते जहां शैक्षणिक सत्र बाधित रहा वहीं पब्लिक का आर्थिक स्तर भी प्रभावित हुआ है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों ने स्कूल फीस में राहत देने की घोषणा की है। गुजरात राज्य द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए शिक्षण शुल्क में 25 फीसदी की कटौती के साथ ही अन्य शुल्क में भी 100 फीसदी की कटौती की गई है। अब ओडिशा सरकार ने भी ट्यूशन फीस में 26 फीसदी तक कटौती करने के निर्देश सभी ऐडेड, नॉन-ऐडेड और निजी स्कूलों को जारी कर दिए हैं।

ओडिशा राज्य सरकार के स्कूल और मास एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा राज्य के सभी स्कूलों को फीस में कटौती के लिए लेटर जारी कर दिए गए हैं। विद्यालयों को शिक्षण शुल्क तय मापदंडों के अनुसार ही लेना होगा। इसके लिए फीस स्ट्रक्चर भी बनाया गया है।

Read More: यह टीचर छोटी बच्चियों की पूजा के बाद ही शुरु करता है पढ़ाना, वजह जान कर हैरान होंगे आप

सत्र 2020-21 में फीस में कटौती का ऐसे करें आंकलन
विभाग द्वारा 6,000 रुपये तक की ट्यूशन फीस में कोई कटौती नहीं की गई है।
वार्षिक शिक्षण शुल्क 6,001 से 12,000 रुपये तक 7.5 फीसदी की कटौती
वार्षिक शिक्षण शुल्क 12,001 से 24,000 रुपये तक 12 फीसदी की कटौती
24,001 से 48,000 रुपये तक के ट्यूशन फीस में 15 फीसदी की कटौती
48,001 से 72,000 रुपये तक 20 फीसदी की कटौती
72,001 से 1,00,000 रुपये ट्यूशन फीस में 25 फीसदी की कटौती
1,00,001 रुपये या अधिक का ट्यूशन फीस पर 26 फीसदी की कटौती

Read More: सरकार का बड़ा फैसला, सीबीएसई बोर्ड से नहीं पढ़ेंगे बच्चे, बनेगा नया बोर्ड

इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने महामारी की अवधि के दौरान स्कूलों द्वारा लिये जाने वाले ऑप्शनल फीस को न लेने के निर्देश दिये हैं। इनमें एक्टिविटी फीस, लांड्री फीस, एक्टर्नल एग्जाम फीस, यूनिफॉर्म फीस, कन्वेन्स फीस, एजुकेशन ट्रिप, रि-ऐडमिशन फीस, डेवेलपमेंट फीस और एन्नुअल फीस शामिल हैं।

हालांकि, विभाग के नोटिस के अनुसार स्कूलों द्वारा लिये जाने वाले हॉस्टल फीस में 30 फीसदी की कटौती की घोषणा की गयी है। वहीं, स्कूल ट्रांसपोर्ट फीस और फूड चार्जेस पहले के समान ही ले सकते हैं और इनमें कोई कटौती नहीं की गई है।



Source: Education