fbpx

किसानों ने निकाली टै्रक्टर रैली

दौसा. नांगल राजावतान उपखण्ड के गांव देहलावास से कई ग्राम पंचायतों के किसानों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर परेड रैली निकाली। रैली के बाद उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। रामबाबू देहलावास, जन्सीराम मीना आदि ने बताया कि किसान विरोधी कानून के विरोध में दर्जनों किसानों ने ट्रैक्टर परेड रैली देहलावास से शुरू कर गांव मलवास, रामसिंहपुरा होते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंची।

Farmers took out tractor parade rally…इसके बाद दर्जनों किसानों ने उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र कुमार मीना को ज्ञापन सौंपा। मुकेश देहलावास, लोकेश कुमार, भगवान सहाय, पप्पूलाल, हजारी लाल मीना, शंकर लाल, राजेश कुमार, छगन लाल आदि मौजूद थे।

कृषि बिल का जताया विरोध Farmers took out tractor parade rally
महुवा. नए कृषि कानून बिल के विरोध में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर विरोध जताया। रैली बालाहेड़ी मोड़ से शुरू होकर हाइवे से निकलती हुई उपखंड कार्यलय पहुंची जहां उन्होंने उपखंड अधिकारी रवि विजय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

Farmers took out tractor parade rally…जानकारी के अनुसार नए कृषि कानून के विरोध में विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बालाहेड़ी मोड से ट्रैक्टर रैली निकाली। रैली राजमार्ग होती हुई उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची। इस दौरान गगवाना, बालाहेडी,वीरपुर, टुडियाना, झोपड़ीन, बरखेड़ा, हुडला, मौजपुर, समलेटी, पाडली सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

वैक्सीनेशन कार्य का जायजा
गुढ़लिया. अरनिया. जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने अरनिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने वैक्सीकरण अभियान को सफल बनाते हुए लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। पीएचसी की चिकित्सा सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान सबसे पहला टीका चिकित्सा प्रभारी गणपतसिंह गुर्जर को लगाया गया। कुल 65 स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण किया गया। इस मौके पर बीसीएमएओ अशोक सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी मोहनसिंह फौजदार, सहायक विकास अधिकारी मानजी मीना, दिनेश चन्द्र मीना, अनिता सिंह गुर्जर , सुमन मीणा, अनम्मा केजी सहित अन्य मौजूद रहे।



Source: Education