fbpx

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले – राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार दुर्भाग्यपूर्ण

नई दिल्ली। शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद से बजट सत्र जारी है। इस बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूरे विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण का सामूहिक रूप से बहिष्कार करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह संसदीय परंपरा के लिहाज से भी गलत है। बीजेपी ने विपक्ष में रहते हुए कभी राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध नहीं किया।



इससे पहले कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। शुक्रवार को उन्होंने ट्विट कहा है कि पीएम हमारे किसान-मजदूर पर वार कर पीएम मोदी भारत को कमजोर कर रहे हैं। उनके इस प्रयास का लाभ केवल देश विरोधी ताकतों का होगा। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपने अभिभाषण में कृषि संबंधी कानूनों और उसके लाभ का जिक्र किया है।



Source: Education