fbpx

union Budget 2021: जानिए बजट में हेल्थ सेक्टर को क्या-क्या मिला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश किया। इस बजट में स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च बढ़ाने पर जोर दिया गया है। कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य सामग्रियों और सेवाओं में आई कमी को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की योजना बनाई है। निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा की। अगले 6 साल में 64,180 करोड़ रुपये स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च किए जाएंगे। हेल्थ सेक्टर में तीन क्षेत्रों बचाव, इलाज और रिसर्च पर सरकार खास ध्यान देने की योजना बना रही है। इसके लिए एक इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफोर्मेशन पोर्टल भी बनाया जाएगा। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि स्वस्थ भारत हमारा मंत्र है और इसके लिए हम 17 नए इमरजेंसी हेल्थ सेंटर खोलेंगे।

इस योजना के तहत कोविड वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये भी आवंटित किए जाएंगे। वहीं मिशन पोषण 2.0 योजना की शुरुआत की गई है।

हेल्थ सेक्टर को क्या-क्या मिला…
1- स्वास्थ्य बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया।
2- 70 हजार गांवों के वेलनेस सेंटर्स को इससे मदद मिलेगी।
3- 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल शुरू किए जाएंगे।
4 – 64,180 करोड़ रुपए के बजट के साथ प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू होगी। इसके जरिए स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों की क्षमता विकसित करने के लिए, नई बीमारियों का पता लगाने और ठीक करने के लिए संस्थानों का विकास किया जाएगा।
5 – कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान। वित्त मंत्री ने कहा, इससे ज्यादा भी खर्च किए जा सकते हैं।
6 – नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल को मजबूत किया जाएगा।
7- इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन पोर्टल शुरू किया जाएगा ताकि पब्लिक हेल्थ लैब्स को कनेक्ट कर सकें।
8 – 15 हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर्स शुरू किए जाएंगे।
9- 9 बायो सेफ्टी लेवल ३ लैब शुरू होंगी।
10 – स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया। जिसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा, इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए।
11 – स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया है।



Source: Tech

You may have missed