fbpx

पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय बनेगा परिसंचरण तंत्र

प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से चल रहे शीतलहर के दौर से आखिरकार सोमवार को राहत मिली। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन व रात दोनों का पारा बढ़ गया। लेकिन, तीन फरवरी से एक बार फिर से मौसम पलटने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक तीन फरवरी को राज्य के ऊपर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके असर से आसमान में बादल छाए रहने तथा उत्तरी भागों में कहीं.कहीं में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 4 फरवरी को अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, टोंक, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि व हल्की वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट तथा भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर जिलों में कहीं कहीं में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 4 और 5 फरवरी को ओलावृष्टि की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बरसात वाले दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। लेकिन, जब बारिश की गतिविधियां बंद हो जाएंगी तब उत्तर से फिर ठंडी हवाएं शुरू हो जाएंगी। जिससे न्यूनतम तापमान में फिर से कमी आएगी।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 28.9 9.8
जयपुर 27.2 8.9
कोटा 27.0 8.9
डबोक 28.6 8.9
बाड़मेर 31.8 10.0
जैसलमेर 29.4 12.5
जोधपुर 30.2 8.3
बीकानेर 30.0 11.4
चूरू 29.8 6.4
श्रीगंगानगर 25.1 7.0
भीलवाड़ा 28.7 4.6
वनस्थली 27.2 7.6
अलवर 25.6 7.4
पिलानी 29.3 7.3
सीकर 28.2 8.5
चित्तौडगढ़़ 30.0 5.5
फलौदी 30.6 12.2
भरतपुर 27.8 7.3
धौलपुर 27.2 5.9
सवाई माधोपुर 27.2 8.2
करौली 28.4 8.2



Source: Education