3 लाख संक्रमितों ने दी कोरोना को मात
रायपुर. प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा मरीजों ने कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं, इनमें होम आइसोलेशन में रहकर 199233 स्वस्थ तथा अस्पताल से 100845 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 300078 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक संक्रमित 307996 मरीज मिले हैं, जिसमें 4172 एक्टिव हैं। महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, ओडिशा और राजस्थान के साथ अब छत्तीसगढ़ भी 3 लाख मरीज डिस्चार्ज होने वाले राज्यों में शामिल हो गया है। छत्तीसगढ़ में पहला संक्रमित मरीज (युवती) रायपुर जिले में 18 मार्च को मिला था, जिसको एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढऩे लगा। कोरोना संक्रमित पहला मरीज 31 मार्च को एम्स से ही डिस्चार्ज किया गया था। प्रदेश में रिकवरी दर 97.4 तथा एक्टिव रेट 1.4 है। विगत तीन माह से मृत्युदर 1.2 बना हुआ है। इधर, प्रदेश में मंगलवार को 206 नए संक्रमितों की पहचान की गई, जिसमें रायपुर के सबसे ज्यादा 59 शामिल हैं। 222 मरीज ठीक होकर अस्पतालों, कोविड सेंटरों और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। एक की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 3746 हो गया है। रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 1236 एक्टिव मरीज हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अक्टूबर-नवंबर में कोरोना अपने पीक पर था। इसके बाद तेजी के साथ मरीज स्वस्थ हुए हैं। उनका कहना है कि कोरोना का संकट अभी समाप्त नही हुआ है।
ऐसे स्वस्थ हुए 3 लाख
पहला मरीज डिस्चार्ज- 31 मार्च
100वां मरीज – 30 मई
10000वां मरीज- 16 अगस्त
100000वां मरीज- 6 अक्टूबर
200000वां मरीज- 23 नवंबर
300000वां मरीज- 9 फरवरी
इन जिलों में सबसे ज्यादा स्वस्थ
रायपुर- 52253
दुर्ग- 25539
रायगढ़- 23355
बिलासपुर- 21063
जांजगीर-चांपा- 20325
—————————–
प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 307996
एक्टिव- 4172
डिस्चार्ज-300078
मौतें- 3746
Source: Education