fbpx

भिलाई: खेत में मिली 19 साल के युवक की लाश, मजदूर पिता ने चेहरा देखकर कहा पुलिस से कहा साहब मेरा बेटा है…

भिलाई. भिलाई तीन थाना क्षेत्र के ग्राम उम्दा खार में बुधवार सुबह 19 साल के युवक की लाश मिली है। राहगीर जब अचेत पड़े युवक के पास पहुंचे तो उसकी सांसें रूकी हुई मिली। तुरंत इसकी सूचना डॉयल 112 को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लिया। छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि युवक के सिर पर चोट के निशान हैं। पेड़ के नीचे उसकी लाश मिली है। ऐसे में हत्या की दृष्टिकोण से भी जांच की जा रही है। मृत युवक की पहचान ग्राम अखलोडीह निवासी रोहित की रूप में की गई है।

Read more: Video: भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया के दो फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान, एक किमी. दूर तक दिखाई दी लपटे

मंगलवार सुबह 11 बजे घर से निकला था युवक
पुलिस ने बताया कि युवक मंगलवार सुबह 11 बजे अपने घर से निकला था। उसके बाद देर रात तक वह घर नहीं लौटा। खेत में लाश मिलने की सूचना पाकर युवक का पिता मौके पर पहुंचा। उसने लाश की पहचान अपने बेटे के रूप में की। पिता ने बताया कि उन्होंने देर रात तक बेटे की खोजबीन की। जब घर नहीं लौटा तो आज सुबह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जाने वाले थे, इसके पहले ही बेटे की लाश मिल गई। युवक का पिता एसएस कंपनी में मजदूरी का काम करता है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।



Source: Education

You may have missed