fbpx

रोड सेफ्टी वल्र्ड क्रिकेट सीरीज 2 से रायपुर में: दिग्गज क्रिकेटरों के खेलने के लिए प्रतिदिन एक लाख लीटर पानी खर्चकर बनाया जा रहा मैदान

नवा रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेे जाएंगे मैच

सचिन, सहवाग, युवराज, लारा जैसे दिग्गजों क्रिकेटरों को खेलने के लिए बनाई जा रहीं चार पिच

तेजी से चल रहा है मैदान तैयार करने का काम: पिच क्यूरेटर शमीम मिर्जा

रायपुर. रोड सेफ्टी वल्र्ड क्रिकेट सीरीज टूर्नामेंट की तैयारी नवा रायपुर में तेजी से शुरू हो गई हैं। 2 मार्च से शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मैदान बनाने का काम शुरू हो गया है। पिच और मैदान तैयार करने की जिम्मेदारी संभाल रहे पिच क्यूरेटर शमीम मिर्जा ने पत्रिका को बताया कि टूर्नामेंट के लिए 20 दिनों से कम बचा है। इतने कम समय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए मैदान तैयार करना चुनौतीपूर्ण काम है। इसलिए हमारी 12 लोगों की टीम प्रतिदिन लगभग 10 घंटे से ज्यादा काम कर रही है। मैदान और पिच तैयार करने के लिए प्रतिदिन 1 लाख लीटर पानी खर्च किया जा रहा है। हरा-भरा मैदान रखने के लिए रोजाना 8 घंटे तक लगातार पानी दिया जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए 4 पिचें तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा दो पिचें टीमों के अभ्यास के लिए बनाई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट के लिए मैदान तैयार करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) को सौंपी गई है।

सेंटर पिचें तैयार की जा रहीं टूर्नामेंट के लिए
पिच क्यूरेटर ने बताया कि टूर्नामेंट के सभी मैचों के लिए सेंटर की चार पिचें चार, पांच, छह और सात तैयार की जा रही हैं, क्योंकि इन्हीं पिचों में ब्राडकॉस्टिंग सिस्टम लगा हुआ है।

केवल 70 यार्ड की रहेगी बाउंड्री
पूर्व क्रिकेटरों की अधिक को उम्र देखते हुए इस टूर्नामेंट के लिए अन्य टूर्नामेंट की अपेक्षा छोटी 70 यार्ड का बाउंड्री बनाई जा रही है, जो आईपीएल मैचों से लगभग 15 यार्ड छोटी है। आमतौर में आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों के लिए रायपुर में 80-85 यार्ड की बाउंड्री वाला मैदान बनाई जाती थी। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम का मैदान कुल 90 यार्ड का है, जिसमें से 5 यार्ड की जगह खिलाडिय़ों के बैठने के स्टैंड के लिए छोड़ी जाती है।

ये खिलाड़ी लगाएंगे चौके-छक्के
फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट दुनियाभर के सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह, ब्रॉयन लारा, जॉन टी रूड, ब्रेट ली, टी दिलशान जैसे दिग्गज चौके-छक्के लगाने नवा रायपुर में उतरेंगे। सभी मुकाबले फ्लडलाइट में शाम 7 बजे से होने की संभावना है। हालांकि, अभी टूर्नामेंट का टाइम शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।

मैच के लिए ़मैदान हैंडओवर
खेल विभाग की संचालक श्वेता सिन्हा ने बताया कि टूर्नामेेंट के लिए शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को नोडल परिवहन विभाग को सौंप दिया है। स्टेडियम को सुधारने, सीटों की धुलाई और रंग-रोगन काम की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी अपना काम शुरू कर दिया है।
———–
50 से 500 रुपए रहेगी टिकटों की कीमत
दर्शक टूर्नामेंट के टिकट ऑनलाइन बुक मॉय शो में बुक करा सकेंगे। स्टेडियम में सामान्य सीटों की टिकटों की कीमत 50 से 500 रुपए रहने की संभावना है। 50 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम की सिर्फ 50 फीसदी सीटें ही बेची जाएंगी। हालांकि, अभी बुकिंग की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। टिकट बिक्री से प्राप्त आय का एक हिस्सा देश में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने वाले कार्यक्रमों में खर्च किया जाएगा।


{$inline_image}
Source: Education