कभी नदी तो कभी नहर में गिरी बस, ये हैं सबसे खतरनाक बस हादसे, दहल गए थे लोग
भोपाल. मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस बाणसागर नहर में गिर गई। हादसे में अब तक 38 शवों को नहर से निकाला जा चुका है। जबकि 7 लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका है। हादसे के समय बस में करीब 54 यात्री सवार थे। कुछ शवों के नहर में बह जाने की बात भी सामने आई है। बस सीधी से सतना जा रही थी। हादसा रामपुर के नैकिन इलाके में सुबह करीब 7.30 बजे हुआ।
सीधी में हुए हादसे का कारण ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। मध्यप्रदेश में इससे पहले भी कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। हम आपको ऐसे ही हादसों के बारे में बता रहे हैं जो दिल दहला देने वाले थे।
देवास में हादसा
मध्यप्रदेश के देवास जिले में 08 सितंबर 2010 को एक भीषण बस हादसा हुआ था। देवास जिले के खातेगांव में एक निजी बस उफनती बागरी नदी पार करने के प्रयास में गिर गई थी। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल, अमावस्या के अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान के लिए नेमावर आ रहे थे। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवारी थी जिस कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी और दर्दनाक हादसा हो गया था।
रायसेन में नदी में गिरी थी बस
मध्य प्रदेश के रायसेन में 3 अक्टूबर 2019 को एक दर्दनाक हादसा हुआ था। प्रदेश के रायसेन जिले में एक बस नदी में गिर गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 19 यात्री घायल हुए थे। यात्री बस अपना नियंत्रण खोकर रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गई थी। इस हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए थे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया था।
अक्टूबर 2016 में हादसा
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 50 किमी दूर अक्टूबर 2016 को एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
Source: Education