चाची को घर में अकेली पाकर भतीजे ने किया दुष्कर्म का प्रयास
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने सगे भतीजे पर दुष्कर्म और मारपीट करने के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़िता ने भतीजे और जेठ के खिलाफ पुलिस में ममला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्तफाक नगर का है।
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव से पहले इस दल ने घोषित की नई कार्यकारिणी
पीड़ित महिला का कहना है कि उसके जेठ और उसका बेटा पिछले काफी दिनों से उस पर गंदी नजर रखता हैं और कई बार उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास भी किया। उसने कई बार दोनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन उनकी हरकतें बंद नहीं हुई। महिला ने आरोप लगाय कि वह जब घर में अकेली थी तो इसी दौरान मौका पाकर उसका भतीजा घर में घुस आया और भीतर से दरवाजा बंद कर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला ने जब बचाव के लिए चीखने—चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी ने मुंह दबाकर चुप करने का प्रयास किया।
यह भी देखें: अवैध पेट्रोल के गोदाम में लगी भीषण आग
महिला किसी तरह से अपने को बचाने में सफल हुई और घर से बाहर निकल आई। घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले के अन्य लोग भी एकत्र हो गए। लोगों ने उसके भतीजे केा घर से बाहर की ओर भागते हुए देखा। इस मामले में थाना पुलिस का कहना है कि एक शिकायत आई जिसमें चाची ने भतीजे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
Source: Education