RPSC: वेबसाइट पर हुए नए परिवर्तन, अब आएं ये नए फीचर्स
RPSC: हाल ही राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर ने आयोग के वेब पोर्टल को दिव्यांगजनों के इस्तेमाल के लिए प्रभावी बनाया है। इन नवाचारों के तहत आयोग ने राइट ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी एक्ट 2016 की पालना भी सुनिश्चित की है। जानें इन नए परिवर्तनों के बारे में –
- आरपीएससी के वेब पोर्टल पर पहले से दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध स्क्रीन रीडर एक्सेस पेज जिसपर विभिन्न एक्सेसिबिलिटी टूल्स और सॉफ्टवेयर लिंक्स की जानकारी है, को अब दिव्यांगजन आसानी से प्रयोग में ले सकते हैं।
- सुरक्षा की दृष्टि से उपलब्ध कैप्चा जैसे फीचर को अब ऑडिबल बना दिया गया है। दिव्यांगजन इसे सुनकर भी इस्तेमाल में ले सकते हैं।
- पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध पोर्टल एक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट पेज जिसमें आयोग के वेब पोर्टल के सभी महत्वपूर्ण पेज और लिंक्स के संदर्भ में कीबोर्ड शॉर्टकट बटन उपलब्ध हैं। ये दिव्यांगजनों के लिए बेहद मददगार साबित होंगे।
- इन विशेष जन के लिए पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी को प्रभावी तरीके से पढऩे के लिए फोंट साइज को छोटा व बड़ा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
- पोर्टल पर डिजिटल कंटेंट्स के शिक्षण संबंधित सामग्री उपयोगी हैं।
- पोर्टल पर दिव्यांग वर्ग के लिए पोर्टल का टेक्सट एवं बैकग्राउंड को उनके अनुरूप बनाया है एवं पोर्टल पर कई रंगों की थीम्स भी उपलब्ध है। इनके लिए पूरी वेबसाइट को दिखाने के लिए साइटमैप का पेज भी उपलब्ध है।
- आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन लाइब्रेरी की किताबों को आसानी से पढ़ा जा सकता है।
Source: Education