fbpx

इन मैसेजेस के जरिए अपने गुरु को जरूर भेजें Happy Teachers' Day की शुभकामनायें

Happy Teachers Day 2019: देशभर में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व राष्ट्रपित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को दक्षिण भारत के तिरुत्तनि स्थान में हुआ था।इस दिन सभी अपने गुरुओं को याद कर उन्हें मैसेज करते है, उनके नाम सोशल मीडिया पोस्ट करता है या फिर उन्हें खास तोहफे भेजे जाते हैं। आप इस शिक्षक दिवस 2019 पर अपने गुरु के लिए मेसेज जरूर भेजें।

जिसे देता ये जहाँ सम्मान, जो करता है देशों का निर्माण
जो बनाता है इंसान, जिसे करते है सभी प्रणाम
जिसकी छाया में मिलता ज्ञान
जो कराये सही दिशा की पहचान
वो है हमारे गुरु
हे गुरूवर आपको शत-शत प्रणाम

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला, गुरु है मेरा अनमोल

जीवन जितना सजता है माता-पिता के प्यार से
उतना ही महकता है गुरु के आशीर्वाद से
समाज कल्याण में जितने माता पिता होते हैं ख़ास
उतने ही गुरु के कारन देश जी होती है साख

सूखी डाली को हरियाली, बेजान को जीवनदान दिया
काले अंधियारे जीवन को, सौ सूरज से धनवान किया
परोपकार, भाईचारा, मानवता हमको सिखलाई
सच्चाई की है दी मिसाल, है सहानुभूति क्या दिखलाई

जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते हैं आप
बंद हो जाए सब दरवाजे तो नया रास्ता दिखाते हैं आप
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं आप

जीने की कला सिखाते शिक्षक, ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता, अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

गुरु ज्ञान डीप की ज्योति से, मन आलोकित कर देता है
विद्या का धन देकर, जीवन सुख से भर देता है
प्रणाम गुरु को जो ज्ञान की खुशबू से जीवन भर देता है

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जिन्होंने किया कृतज्ञ अपार हमें



Source: Education