पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 : सीएम ममता ने मंच से फिर किया चंडी पाठ, कहा – कुछ लोग यहां वोट लूटने आ रहे हैं
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 ( West Bengal Legislative Assembly Elections 2021 ) के तहत आज सुबह से ही सियासी घमसान जारी है। कुछ देर पहले पीएम मोदी ने पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सत्ता में आने पर जनता को विकास का भरोसा दिया। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने वेस्ट मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोला है।
वोट लूटने वाले वादे भूल जाते हैं
पश्चिमी मिदनापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हजारों नेता यहां वोट लूटने आ रहे हैं। वोट लूटने के साथ नेता सपना भी दिखा रहे हैं। इन लोगों से प्रदेश की जनता को बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोग केवल वोट लेने के बाद अपने वादे को भूल जाते हैं।
पीएम मोदी को दिया खेला होबे का जवाब
इसके बाद खेला होबे का जवाब देते हुए पहले तो मिदनापुर के मंच से ममता बनर्जी ने एक बार फिर चंडी पाठ किया। फिर मंच से लोगों से खेला होबे का नारा लगाने की अपील की। ममता की अपील पर लोगों ने जमकर खेला होबे के नारे लगाए। साथ ही कहा कि इस बार खेला होकर रहेगा। इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा कि मैं शुरू से ही छात्रों, किसानों, महिलाओं और गरीबों की सेवा में लगा हूं। लेकिन कुछ लोगों को ये सब अच्छा नहीं लगा रहा है।
पीएम मोदी ने लगाए थे ये आरोप
बता दें कि पीएम मोदी ने पुरुलिया रैली में खेला होबे का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी को चेताया था कि खेला मैं भी जानता हूं। साथ ही पुरुलिया व आसपास के लोगों के उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया था।
Source: Education