फेसबुक, वाट्सऐप, इंस्टाग्राम हुए डाउन, तुरंत ट्विटर पर बन गया बड़ा ट्रेंड
दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में आई किसी तकनीकी खामी के चलते शुक्रवार रात को इसकी सेवाएं डाउन हो गईं। फेसबुक और इसके इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप और फोटो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की सेवाएं डाउन होने की खबरें, तुरंत ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं।
Must Read: Facebook, WhatsApp, Instagram की गड़बड़ी और बहाली से जुड़ी हर जरूरी बात
सेवाएं डाउन होने के बाद भारत समेत दुनियाभर में मौजूद यूजर्स एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म वाले स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों का इस्तेमाल करने में असमर्थ हो गए। उन्हें ऐप की स्क्रीन पर यह मैसेज दिखाई देने लगा कि “फ़ीड ताज़ा नहीं की जा सकती”।
वहीं, दुनियाभर से लाखों यूजर्स द्वारा इस तरह की शिकायत किए जाने के बाद फेसबुक इंक ने कहा कि शुक्रवार को इसकी सेवाएं कई मामलों के चलते प्रभावित हो रही थीं। फेसबुक की गेमिंग यूनिट ने एक ट्वीट में लिखा, “कई टीमें इस पर काम कर रही हैं, और हम जब इसे ठीक कर लेंगे आपको सूचित करेंगे।”
Source: Education