fbpx

लॉकडाउन रिटर्न 2021: देश में हुई थी जबलपुर मॉडल की तारीफ, लोगों की लापरवाही से बिगड़ा खेल

जबलपुर। शहर में सबसे पहले कोरोना आक्रमण के शिकार होने के बाद भी हम सबसे पहले सम्भलें। प्रशासन के साथ आम लोगों ने मिलकर सुरक्षा, संयम और समझदारी दिखाई। सबसे पहले संक्रमण पर काबू पाया। संक्रमण के रोकथाम के शहर के मॉडल की चर्चा पूरे प्रदेश में हुई। लेकिन, जब संकट से उबरकर सुरक्षित जोन की तरफ बढ़ रहे थे, तभी कोरोना से बचाव में लापरवाही बरती जाने लगी। मास्क लगाने, दो गज की दूरी और हाइजीन की बुनियादी बातों को लोग मानने से दूर होते चले गए। इसका खामियाजा यह है कि संक्रमण काल का साल बीतते-बीतते एक बार फिर कोरोना लोगों के पास आने लगा है।

इन उपायों से कमजोर पड़ा था कोरोना

– शहर में संक्रमित मिलते ही सबसे पहले लॉकडाउन किया। सख्ती से पालना कराई।
– बाजारों में भीड़ को रोकने ऑनलाइन ऑर्डर व बुकिंग प्रक्रिया। होम डिलेवरी पर जोर।
– स्थिति सम्भली तो संडे लॉकडाउन। बाकी दिन रात 8 से सुबह 7 बजे 11 घंटे का बंद।
– अनलॉक के दौरान मास्क नहीं लगाने वालों की लगातार जांच और जुर्माना, भीड़ वाली जगह से रेंडम सेम्पलिंग की गई।
– शादी-पार्टी में गाइडलाइन नहीं मानने पर कार्रवाई।
– कारोबार, आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग ना रखने पर अर्थदंड की कार्रवाई।

 

आइसोलेशन की तैयारी
186 बेड मेडिकल कॉलेज
30 बेड जिला अस्पताल
30 बेड रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल
30 बेड मिलेट्री हॉस्पिटल
30 बेड मनमोहन नगर सीएससी

जब-जब कोरोना ने डराया
– 20 मार्च, 2020 : स्विटजरलैंड से लौटा एक शोध छात्र और दुबई से लौटे एक सराफा कारोबारी सहित उसके परिवार के तीन सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव मिले।
– 20 अप्रैल, 2020 : चांदनी चौक निवासी एक 62 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई। मौत के बाद कोविड जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
– 08 जुलाई, 2020 : नगर निगम के तत्कालीन अपर आयुक्त के यहां 30 जून को हुए विवाह समारोह में शामिल 8 व्यक्ति जांच में कोविड पॉजिटिव पाए गए।
– 26 जुलाई, 2020 : कोरोना पॉजिटिव बिलहरी निवासी योगेन्द्र योगी की प्लाज्मा थैरेपी के लिए भोपाल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत।
– 08 अगस्त, 2020 : कोरोना संक्रमित चार बुजुर्गों की मौत। यह कोरोना काल में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौत है।
– 04 सितंबर, 2020 : सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के दूसरे तल में भर्ती भरतीपुर निवासी 64 वर्षीय कोरोना मरीज ने कूदकर आत्महत्या कर ली।
– 13 सितंबर, 2020 : कोरोना संक्रमित दो डॉक्टर की मौत। एक की शहर के निजी अस्पताल और दूसरे ने भोपाल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।
– 20 सितंबर, 2020 : कोरोना की पहली लहर के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 251 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव मिले।
– 30 सितंबर, 2020 : मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड की प्रभारी रह चुकीं सीनियर स्टाफ नर्स सुनीता की उपचार के दौरान मौत।
– 09 अक्टूबर, 2020 : सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के दूसरे तल से 43 वर्षीय कोरोना संक्रमित ने कूदकर आत्महत्या कर ली।
– 23 दिसंबर, 2020 : यूके में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले मिलने के बाद वहां से 41 लोग जिले में आए। 28 दिसम्बर को लंदन से आई चेरीताल निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली।

कुछ दिन में कोरोना मरीज बढ़े हैं। अभी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में संक्रमित भर्ती है। स्पाइनल इंज्युरी सेंटर को भी कोरोना मरीज के लिए आरक्षित रखा है।
– डॉ. पीके कसार, डीन



Source: Education