इंडिया लीजेंड्स बनी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैंपियन, युवराज और यूसुफ पठान ने बरपाया कहर
नई दिल्ली। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का फाइनल मुकाबला रविवार (21 मार्च) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली टीम इंडिया लीजेंड्स (India Legends) रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) को 14 रनों से हराकर चैंपियन बनी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडिया लीजेंड्स – सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, नमन ओझा, इरफ़ान पठान, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी।
श्रीलंका लीजेंड्स – तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिंतका जयसिंघे, कौशल्या वीरारत्ने, नुवान कुलसेकरा, रसेल आर्नोल्ड, फरवीज़ महरूफ, दम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ।
Source: Sports