fbpx

India vs England 1st ODI : भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से दी करारी मात, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच मंगलवार को पुणे में 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम को 66 रनों से मात देकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें— IPL 2021: सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 टॉप खिलाड़ी, 349 छक्कों के साथ पहले नंबर पर क्रिस गेल

कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने पलटा मैचा का रुख
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 7 विकेट लेकर मैच का रुख पलटा। एक समय इंगलैंड का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 135 रन था। लेकिन इसके बाद कृष्णा ने एक के बाद एक झटके दिए और इंग्लैंड के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। कृष्णा ने 4 और शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें— IPL 2021 : पहली बार खेलेंगे ये विदेशी खिलाड़ी, सबसे महंगे बिके है Kyle Jamieson

डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने पहले गेंदबाज बने कृष्णा
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया। पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर डेब्यू मैच में सबसे विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए। उनसे पहले 16 भारतीय तेज गेंदबाज 3-3 विकेट ले चुके हैं। इनमें वरुण एरॉन, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और जहीर खान जैसे खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें—India vs England : Krunal Pandya ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, लगाया सबसे तेज अर्धशतक

शतक से चूके बेयरस्टो
इंग्लैंड के लिए ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 66 गेंद पर 94 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, लेकिन वह शतक से चूक गए। इंग्लैंड की ओर से ओपनर जेसन रॉय ने 35 गेंदों में 46 रन बनाए। इनके अलावा मोइन अली ने 30 और ओएन मोर्गन ने 22 रन बनाए। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को 2 विकेट औ क्रुणाल पांड्या ने 1 विकेट लिया।

धवन समेत 4 भारतीय ने फिफ्टी लगाई
भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए। धवन ने 106 बॉल पर 98 और कोहली ने 60 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। यह धवन की वनडे कॅरियर की 31वीं और कोहली की 61वीं फिफ्टी रही। क्रुणाल पंड्या ने 31 बॉल पर 58 और लोकेश राहुल ने 43 बॉल पर 62 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 57 बॉल पर 112 रन की पार्टनरशिप की।इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने 3 और मार्क वुड ने 2 विकेट लिए। स्टोक्स 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहला वनडे खेल रहे।

यह खबर भी पढ़ें : IND vs ENG: 5वीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए शिखर धवन : 18वें शतक से चूके

डेब्यू वनडे में क्रुणाल की सबसे तेज फिफ्टी
क्रुणाल डेब्यू वनडे में 26 बॉल पर फिफ्टी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के जॉन मौरिस का 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। मौरिस ने 1990 में डेब्यू मैच में 35 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। साथ ही क्रुणाल डेब्यू वनडे में 50+ का स्कोर बनाने वाले भारत के 15वें बल्लेबाज बने। इनमें सिर्फ लोकेश राहुल ने डेब्यू पारी में शतक जमाया है।

नर्वस नाइंटी का शिकार हुए धवन
धवन नर्वस-90 का शिकार हुए और 98 रन पर कैच आउट हो गए। उन्होंने अपनी आखिरी 11 बॉल में सिर्फ 3 रन ही बनाए। ऐसा 5वीं बार है जब धवन 90 से ज्यादा का स्कोर आउट हुए हैं।

आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
आइए जानें— IPL 2021- Delhi Capitals Squad and Players list
आइए जानें— IPL 2021-Kolkata Knight Riders squad and Players list
आइए जानें— IPL 2021- Punjab Kings Squad and Players list

 


{$inline_image}
Source: Sports