पुलिस महकमे में सवा महीने बाद फिर फेर बदल
उदयपुर. जिला पुलिस में सभी स्तर के पदों में तबादले हो चुके हैं। विभागीय प्रक्रिया के तहत 23 फरवरी को तबादला सूचियां जारी होने के बाद शनिवार को एक बार फिर नई सूचियां जारी हुई है, इसमें जिले के 27 एएसआई, 67 हेड कांस्टेबल और 107 कांस्टेबलों को इधर-उधर किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने शनिवार को ही इसके आदेश जारी किए।
एएसआई तबादलों के आदेश में रामलाल डबोक से कुराबड़, हरिसिंह खेरवाड़ा से गोगुन्दा, घनश्यामलाल प्रतापनगर से घंटाघर, खुमाणीलाल घंटाघर से प्रतापनगर, अर्जुनसिंह भूपालपुरा चौकी से प्रतापनगर, मोहनसिंह सुखेर से प्रतापनगर, हेमराज प्रतापनगर से गोगुन्दा, लक्ष्मीलाल सराड़ा से यातायात शाखा, दिनेशकुमार गोगुन्दा से हिरणमगरी, भंवरलाल सुखेर से यातायात शाखा, हीरसिंह पर्यटन से भूपालपुरा, बद्रीलाल पर्यटन से भूपालपुरा, रतनसिंह पर्यटन से भूपालपुरा चौकी, मिश्रीलाल यातायात शाखा से हिरणमगरी, नरेंद्रसिंह पुलिस लाइन से हिरणमगरी, मांगीलाल पुलिस लाइन से हिरणमगरी, रामावतार पुलिस लाइन से प्रतापनगर, कालूलाल पुलिस लाइन से गोवर्धनविलास, निर्मलादेवी हॉस्पिटल चौकी से पुलिस लाइन, पीराराम पुलिस लाइन से सराड़ा, इतवारीलाल पुलिस लाइन से डीएसटी, रतनसिंह सराड़ा से फतहपुरा चौकी, गोवर्धनलाल गोगुन्दा से किशनपोल चौकी, ईशाक मोहम्मद हिरणमगरी से अम्बामाता, बसंतीलाल गोवर्धनविलास से हिरणमगरी, देवीलाल ऋषभदेव से गोवर्धनविलास, रामसिंह कोटड़ा से कानोड़ नियुक्त किए गए।
स्थानान्तरण एक नजर में
एएसआई
06 एएसआई पुलिस लाइन से फील्ड में
01 एएसआई को फील्ड से पुलिस लाइन भेजा
04 एएसआई को ग्रामीण से शहर में नियुक्ति
02 एएसआई को शहर से ग्रामीण में भेजा
हेड कांस्टेबल
29 हेड कांस्टेबल को पुलिस लाइन से फील्ड में
05 हेड कांस्टेबल को फील्ड से पुलिस लाइन भेजा
10 हेड कांस्टेबल ग्रामीण से शहर में नियुक्त हुए
04 हेड कांस्टेबल को शहर से ग्रामीण में भेजा
कांस्टेबल
30 कांस्टेबल पुलिस लाइन से फील्ड में आए
32 कांस्टेबल को फील्ड से पुलिस लाइन भेजा
11 कांस्टेबल ग्रामीण से शहर में नियुक्त हुए
03 कांस्टेबल को शहर से ग्रामीण क्षेत्र में भेजा
Source: Education