fbpx

आजम ने पूरे किए सबसे तेजी से 2000 टी20 रन, कोहली का रिकार्ड तोड़ा

 

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) रविवार को अपने भारतीय समकक्ष विराट कोहली (Virat Kohli) के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे पर पाकिस्तान की 24 रन की जीत के दौरान आजम ने उपलब्धि हासिल की। बाबर ने 52 पारियों में 2000 रनों के मील का पत्थर को छुआ जबकि कोहली ने ऐसा करने के लिए 56 पारियां ली थीं।

यह भी देखें :IPL 2021 Purple cap: पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्जा, जानिए टॉप 5 में कौन-कौन हुए शामिल

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच 62 पारी के साथ इस क्रम में तीसरे स्थान पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम 66 पारियों के साथ चौथे स्थान पर हैं। इससे पहले, आजम ने एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर कोहली के साढ़े तीन साल के शासनकाल को समाप्त कर दिया था। टी20 में, आजम 844 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि कोहली 762 के साथ पांचवें स्थान पर है।

यह भी देखें :IPL 2021 Points Table: RR को 10 विकेट से हराकर नंबर-1 पर पहुंची कोहली की टीम RCB

आजम ने रविवार को 52 रन बनाए और मोहम्मद रिजवान के साथ 126 रन की साझेदारी की, जो 91 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे पाकिस्तान 165/3 पर पहुंच गया। तेज गेंदबाज हसन अली ने चार विकेट लिए और जिंबाब्वे 141/7 पर सीमित कर दिया।

आइए जानें- IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
आइए जानें- IPL 2021- Royal Challengers Bangalore Squad and Players list

 



Source: Sports