दो मुंहे बालों को ठीक करने के लिए घर में करें यह उपाय
दो मुंहे बालों के कारण अधिकतर महिलाएं और युवतियां परेशान रहती है। क्योंकि इन्हें एक जैसा करना किसी चुनौती से कम नहीं रहता है। अगर आपके बाल भी दो मुंहे होते जा रहे हैं। तो आप कुछ घरेलू उपाय शुरू करें। इससे निश्चित ही आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगी।
आपको बता दें कि दो मुंहे बालों की समस्या काफी बढ़ती जा रही है। ऐसे में बाल के दो मुंह हो जाते हैं और बालों की ग्रोथ भी कम हो जाती है। ऐसे में अगर बालों का ध्यान नहीं रखा जाए, तो वे दिन-ब-दिन खराब होते जाते हैं। इसलिए समय रहते बालों को पोषण देना जरूरी है।
दो मुंहे बालों की समस्या खत्म करने के लिए आपको पपीते का मास्क तैयार करना चाहिए। इसके लिए आप पके हुए पपीते को दही के साथ अच्छे से मिक्स कर लें, और बालों पर लगाएं, जब यह सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धोएं और इसके बाद शैंपू कर लें।
बालों की ड्राइनेस खत्म करने के लिए आप शहद का मास्क बनाएं। इसके लिए आप शहद और दही को मिक्स करें और बालों के नीचे वाले हिस्से पर लगाएं। इसे करीब आधे पौन घंटे तक लगा रहने दें और जब यह सूख जाए तो माइल्ड शैंपू के साथ वॉश कर ले।
बालों को पोषण देने के लिए केले का मास्क भी एक बेहतरीन उपाय है। क्योंकि केले में जिंक, पोटेशियम, आयरन, विटामिन ए, सी होता है। जो बालों को पोषण देता है और टूटने व झड़ने से बचाता है। इसलिए एक पके केले को अच्छी तरह से मेश कर ले और बालों में लगाएं। इसे आधे घंटे तक लगा रहने दे फिर शैंपू कर लें।
आपके बाल दो मुंहे हैं और उन्हें इस समस्या से निजात दिलानी है। तो नारियल के तेल को गर्म करें। जब वह हल्का गुनगुना हो जाए, तो रुई की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं और करीब 10 मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करते रहें। इससे बालों का रूखापन दूर हो जाएगा और धीरे-धीरे आपके बाल भी नॉर्मल हो जाएंगे।
दो मुंहे बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप ट्रीमिंग जरूर करें। ऐसा करने से बालों की ग्रोथ भी बढ़ेगी। यह उपाए सामान्य जानकारी के आधार पर बताए जा रहे हैं। अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी है या कोई समस्या है। तो फिर चिकित्सक से सलाह लेकर ही काम करें।
Source: Health