चार रियर कैमरे के साथ Realme Q लॉन्च, शुरूआती कीमत 10,000 रुपये

नई दिल्ली: चीनी मार्केट में रियलमी ने Realme Q को लॉन्च कर दिया है। रियलमी क्यू में चार रियर कैमरा दिया गया है और यह स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर के साथ आता है। चीनी मार्केट में इस हैंडसेट के कुल तीन वेरिएंट को पेश किया गया है। Realme Q के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 998 चीनी युआन (करीब 10,000 रुपये), 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,198 चीनी युआन (करीब 12,000 रुपये) और 8 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,298 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) रखी गयी है। फोन को लाइट ग्रीन और लाइट ब्लू रंग में पेश किया गया है।
Realme Q specifications
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन है। Realme Q में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
यह भी पढ़ें- ट्रिपल कैमरा के साथ Huawei Enjoy 10 Plus लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
Realme 5 Pro की तरह Realme Q के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का , दूसरा एफ/ 2.25 अपर्चर और 119 डिग्री वाइड-एंगल से लैस 8 मेगापिक्सल का सेंसर , तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,035 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
Source: Education