संक्रमितों की संख्या कम, लेकिन मौतें बढ़ा रही चिंता
कोटा. जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में धीरे-धीरे कमी होती जा रही है, लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़़ा रहे है। स्टेट से जारी रिपोर्ट में मंगलवार को 3256 सैम्पल की जांच में 367 ने कोरोना संक्रमित मिले है और 8 मरीजों की मौत हुई। कोविड अस्पताल में 14 मरीजों की मौत हुई है। कोटा में संक्रमण की दर 11 प्रतिशत रही है। जिले में अब तक कोरोना की जांच 6 लाख के पार हो चुकी है। अब तक 6,00008 लोगों के सैम्पल जांच में 54228 लोग संक्रमित मिल चुके है।
इनमें से 45733 मरीज रिकवर हो चुके। रिकवरी दर 84 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि 8109 एक्टिव केस है, याने 14 प्रतिशत है। मंगलवार को 555 मरीज स्वस्थ हुए है। वहीं, कोविड अस्पताल में मंगलवार को कुल 506 मरीज भर्ती रहे। इनमें से 495 मरीज ऑक्सीजन पर है। जबकि आईसीयू में 125 मरीज भर्ती रहे। पॉजिटिव 183 व नेगेटिव व सस्पेकडेट 323 है। 4 मरीज वेन्टिलेटर पर है।
शिक्षकों को कोविड ड्यूटी में राहत मिले
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय कोटा के जिला अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा एवं जिला मंत्री रासबिहारी यादव ने शिक्षकों को लगातार कोविड ड्यूटी से राहत को लेकर जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में दिव्यांग एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त एवं 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शिक्षकों को ड्यूटी से मुक्त रखने व बीएलओ शिक्षक जिनकी ऑक्सीजन प्लांट एवं डिस्पेंसरी पर ड्यूटी लगी हुई है। उनकी उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजस्थान द्वारा समस्त बीएलओ को भाग संख्या में घर.घर सर्वे करने हेतु आदेश प्रसारित किए हैं अत: एक जगह से ड्यूटी से मुक्त किया जाए स राज्य के नाके ;चेक पोस्टद्धडिस्पेंसरी परए होम कोरनटाइन कार्यए वैक्सीनेशनए कोविड जांचए ऑक्सीजन प्लांट आदि कार्य में शिक्षक पिछले कई दिनों से कर रहे हैं स कार्य करते हुए कई शिक्षक संक्रमित भी हो चुके हैं स ऐसे में लगातार कार्य करने से शिक्षकों एवं उनके परिवार में संक्रमण की संभावना अधिक है स कोरोना वाररुम पर बिना प्रशिक्षण एवं बिना सुरक्षा कार्य कर रहे शिक्षकों में संक्रमण की संभावना अधिक है
शिक्षकों का भी अभियान चलाकर वैक्सीनेशन करवाया जावे स उक्त समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए संगठन ने मांग की लगातार कार्य ;14 दिवस द्धके उपरांत विराम दिया जावे स ताकि शिक्षक एवं उनके परिजनों को राहत प्रदान हो स जिला कलेक्टर महोदय द्वारा उक्त समस्याओं के समाधान का संगठन को आश्वासन दिया गया स ज्ञापन में राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के महेश कुमार गुप्ता प्रदेश प्राथमिक सचिव देवकीनंदन सुमन जिला संघठन मंत्री स्नेह कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Source: Education