fbpx

Covid-19 Latest Update: अब दो गज नहीं, 10 मीटर की दूरी बेहद जरुरी! सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Covid-19 Latest Update: कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकारें एहतियात बरत रही है। कोरोना संक्रमण को लेकर रिसर्च अभी तक चल रही है। इस वायरस के रोजाना चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमित मरीज के एयरोसोल 10 मीटर की दूरी तक फैल सकते हैं। जबकि ड्रॉपलेट्स 2 मीटर तक जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक जरुरी न हों, घर से बाहर नहीं निकले। सरकार ने कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी भी जारी की है। प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन के ऑफिस से जारी गाइडलाइंस के अनुसार जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आते है, लेकिन ऐसे लोग भी संक्रमण फैला सकते हैं। इसलिए सभी को गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करना चाहिए। कोरोना के बाद ब्लैक फंगस भी महामारी घोषित की जा रही है।

Read More: कोरोना के लिए बनी स्पुतनिक वैक्सीन के भी हैं कई साइड इफेक्ट, लगवाते वक्त जरूर बरतें सावधानी

स्टॉप द ट्रांसमिशन, क्रश द पेन्डेमिक के नाम से जारी किए गए डॉक्यूमेंट्स में सरकार ने वेंटिलेशन की अहमियत पर जोर दिया है। वेंटिलेशन की वजह से वहां किसी संक्रमित से दूसरे में संक्रमण फैलने का खतरा बहुत कम रहता है। साथ ही कहा गया है कि खिड़की-दरवाजे हमेशा खुले रखें। संक्रमित व्यक्ति की नाक से ड्रॉपलेट्स और एयरोसोल के रूप में निकलने वाले सलिवा और डिस्चार्ज संक्रमण फैलने की प्राइमरी वजह होते हैं। लेकिन बाहर की हवा अंदर आ रही है तो संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। इसके साथ ही ड्रॉपलेट्स अलग-अलग सतहों पर लंबे समय तक रह सकते हैं। इसलिए घर में मौजूद चीजें दैसे दरवाजे का हैंडल, लाइक का स्विच, कुर्सूी, सोफा, रिमोट आदि ब्लीच और फिनाइल से साफ करते रहे।

Read More: Covid-19 वैक्सीन के लिए ऐसे बुक करें अपॉइंटमेंट, पढ़ें पूरा प्रोसेस

सरकार के मुताबिक, संक्रमित व्यक्ति के सांस छोड़ने, बोलने, गखांसने और छींकने से लार और नाक से निकलने वाले लिक्विड में कोरोना वायरस निकलता है, जो दूसरों को भी संक्रमित कर सकता है। इसलिए संक्रमण के इस चेन को तोड़ने के लिए डबल लेयर या फिर N95 मास्क पहनना चाहिए। इसके साथ ही सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाएं और हाथ धोते रहें। सरकारी की नई गाइडलाइन के मुताबिक, बंद और गैर-हवादार इनडोर जगहों में ड्रॉपलेट्स और एयरोसोल कोरोना वायरस के फैलाव के जोखिम को बहुत बढ़ा देते हैं।

Read More: नाश्ते में इन 5 चीजों के सेवन में जरूर बरतें सावधानी, नहीं तो उठानी पड़ सकती है बहुत बड़ी हानि



Source: Health