बीकानेर : नोखा की पटवारी सविता पहुंची 'कौन बनेगा करोड़पति' में
बीकानेर. नोखा तहसील में कार्यरत पटवारी सविता मीना को ‘Kaun Banega Crorepati’ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एपिसोड के फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट में जाने का अवसर मिला। सविता मीना भले ही हॉट सीट पर नहीं पहुंच पाई हो, लेकिन उनके जज्बे में कमी नहीं थी। उन्होंने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति एपिसोड में जाना इतना मुश्किल नहीं है, जितना लोग समझते हैं। इसमें अंतिम चरण में पहुंचना बड़ी बात है। भाग्य का भी साथ देना आवश्यक है।
हालांकि मेहनत से अध्ययन करना जरूरी है। इस कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान की जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति एपिसोड के लिए कोई अलग से तैयारी नहीं की थी। वे नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करत रहती हैं। ये ही अध्ययन काम आया और उन्हें फास्टेस्ट फिंगर फस्ट तक पहुंचने में मदद की। सविता को नोखा में पटवारी पद पर लगे छह माह ही हुए हैं। सविता फिलहाल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। उन्होंने तैयारी के लिए छुट्टियां ले रखी है।
Source: Education