fbpx

शहर से लेकर गांव तक देखने को मिला जबरदस्त रूझान

सिंगरौली. कोरोना संक्रमण सुरक्षित रहने टीकाकरण प्रति लोगों में जबरदस्त रूझान देखने को मिला। शहर से लेकर गांव तक लोग टीकाकरण के लिए खुद से शिविर तक पहुंचे। यही वजह रहा कि जिला प्रशासन द्वारा पहले दिन के लिए निर्धारित लक्ष्य 21000 लोगों से अधिक ने टीकाकरण कराया। जिले में बनाए गए 200 से अधिक केंद्रों में ज्यादातर में पूरे दिन लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा और 23000 से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया। सभी केंद्रों कें नियुक्त प्रेरकों ने दीप प्रज्जवलन कर टीकाकरण का शुभारंभ किया।

जिला अस्पताल के पास स्थित डीडीआरसी भवन में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस मौके पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह उपस्थित रहे। विधायक ने इस अवसर पर टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने और उन्हें केंद्र तक लाए जाने की अपील की। अधिकारियों ने भी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।

ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बने आकर्षण का केंद्र
टीकाकरण अभियान के दौरान ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर लोगों के आकर्षण का केंद्र बने। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में तीन ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए। इन केंद्रों में लोग चार पहिया वाहनों से पहुंचे और वाहन में बैठे-बैठे ही वैक्सीनेशन कराया। पार्किंग स्थल में कुछ देर रूकने के बाद वह वापस लौटे। इन सेंटरों की साज-सज्जा भी आकर्षण का केंद्र रही।

बरैनिया केंद्र पर पहुंचे देवसर विधायक
टीकाकरण अभियान के तहत बरैनिया केंद्र पर लोगों को वैक्सीनेशन देवसर विधायक सुभाष राम चरित बर्मा व सीइओ जिला पंचायत साकेत मालवीय की उपस्थिति में किया गया। विधायक व सीइओ काफी देर तक केंद्र पर रूके और लोगों को 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी परिवार के सदस्यों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। उनकी ओर से बरैनिया सहित आस-पास के गांवों भी भ्रमण कर लोगों को केंद्र पर भेजा।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांवों में किया भ्रमण
अभियान में अधिक से अधिक लोग टीका लगवाएं। इसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक ने गांवों में भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के लिए केंद्र पर जाने को प्रेरित किया। साथ ही नौढिय़ा ग्राम में बनाए गए केंद्र में भी पहुंचे। वहां महाअभियान का शुभारंभ करने के बाद वह गांवों में भ्रमण के लिए निकले। अध्यक्ष ने नौढिय़ा के अलावा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक में भी वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर वैक्सीनेशन का शुभारंभ कराया। जनप्रतिनिधि प्रेरक के रूप में वे जियावान, हर्रा चंदेल, खड़ौरा, जोगनी व झखरावल में बनाए गए केंद्र में भी पहुंचे।

चितरंगी विधायक ने शिशु मंदिर में किया उद्घाटन
अभियान के तहत जनप्रतिनिधि प्रेरक के रूप में चितरंगी विधायक ने सरस्वती शिशु मंदिर में केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। केंद्र के शुभारंभ के बाद विधायक व एसडीएम ने गांवों का भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के लिए केंद्र पर भेजा।

77 वर्षीय महिला बिरंजू देवी ने पेश किया मिशाल
टीकाकरण अभियान में वार्ड क्रमांक 42 के देवरा गांव निवासी 77 वर्षीय महिला बिरंजू देवी ने मिशाल पेश किया। डीडीआरसी में वैक्सीनेशन शिविर में सुबह ही पहुंची बिरंजू देवी ने टीका लगवाया। साथ ही गांव लौट कर उन्होंने पास-पड़ोस के लोगों को भी केंद्र पर जाकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। बिरंजू देवी के टीकाकरण के दौरान सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, कलेक्टर राजीव रंजन मीना व पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

जनपदवार टीकाकरण
जनपद- कुल टीकाकरण
वैढऩ – 4101
देवसर – 4875
चितरंगी – 5149
नगर निगम – 9365



Source: Education

You may have missed