fbpx

IPL में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप झेल चुके इस क्रिकेटर बढ़ी मुश्किलें, फल विक्रेता से साढ़े सात लाख ठगने का केस दर्ज

हापुड़। आईपीएल खिलाड़ी पर फल विक्रेता ने साढ़े सात लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया है। फल विक्रेता ने क्रिकेटर पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने अब मामले की जांज शुरू कर दी है। दरअसल हापुड़ के रहने वाले पीड़ित का आरोप है कि आईपीएल खिलाड़ी अजीत चंदीला ने उनके बेटे का अंडर 14 क्रिकेट टीम में चयन कराने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये लिए थे।

दरअसल मोहल्ला कानून गोयान पत्थर वाला कुआं निवासी मशकूर नवीन मंडी में फल व्यापारी हैं। उसने अपनी शिकायत में बताया है कि उसका पुत्र मुनीर फरीदाबाद में क्रिकेट की कोचिंग ले रहा था। बेटे से मिलने वह अक्सर फरीदाबाद जाता रहता है। इस बीच उसकी मुलाकात क्रिकेटर अजीत चंदीला से हुई। क्रेकेटर से मुलाकात कर उसने अपने बेटे के चयन को लेकर पूछा। जिसके बाद क्रिकेटर ने उसे अपने झांसे में ले लिया और बारतीय अंडर 14 टीम में चयन के एवज में साढ़े सात लाख रुपये मांगे।

पिता ने बेटे की खुशी के लिए एक परिचित के साथ अजीत चंदीला को साढ़े सात लाख रुपये दे दिए। लेकिन रुपये देने के बाद भी उसके बेटे का चयन नहीं हुआ तो क्रिकेटर से अपनी रकम वापस मांगी। पहले तो उसने देने से इनकार किया। लेकिन बाद में सात लाख का चेक दे कर पचास हजार बाद में देने का आश्वासन दिया।

पीड़ित का आरोप है कि जब वह चेक लेकर बैंक पहुंचा तो चेक बाउंस हो गया। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की है। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि क्रिकेटर अजीत चंदीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि अजीत चंदीला राजस्थान रॉयल्स से आईपीएल में खेलते थे। लेकिन 2013 में श्रीसांत के साथ चंदीला पर आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा था। बाद में बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।



Source: Education

You may have missed