fbpx

Killer Father बेटी ने बात नहीं मानी तो पिता ने दाग दी गोली, मौके पर ही मौत

सागर. जिले में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी की जरा सी बात पर गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि युवती भोपाल में रहकर पढ़ाई करती थी लेकिन अभी घर पर ही थी।

मामा-भांजी के दाएं हिस्से में धड़कता है दिल, नाजुक इतने कि मौसम बदलते ही पड़ जाते हैं बीमार

सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र के ग्राम झारई में सोमवार को सुबह—सुबह यह घटना घटी। पुलिस के अनुसार छात्रा अंकिता वैश्य की उसके पिता ने हत्या कर दी। उन्होंने अपनी बेटी की हत्या गोली मारकर की। जानकारी के अनुसार किसी बात पर पति-पत्नी में विवाद हो रहा था। इसपर बेटी ने अपनी मां का पक्ष लिया और पिता से बहस करने लगी।

ताई के घर खाया यह मशहूर मिष्ठान्न, पैक कराकर भी ले गए शिवराज

पिता अशोक वैश्य इससे आग बबूला हो उठा। वह तुरंत अपनी बंदूक निकाल लाया और बेटी पर गोली चलाने लगा। इसपर वह भागी भी लेकिन पिता ने पीछा किया और उसपर गोली दाग दी। गोली लगते ही अंकिता जमीन पर गिर गई और कुछ देर तडपने के बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बेटे की फीस को लेकर किया विवाद, पूर्व महाराज पर धमकाने का केस दर्ज

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। बेटी के शव को पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। अंकिता 25 साल की थी। बताया जा रहा है कि पिता और बेटी में पहले से अनबन थी। पिता उसपर शादी करने के लिए दबाव डालते थे लेकिन वह शादी से इंकार कर रही थी।



Source: Education