तीन दुकानों के शटर-ताले तोड़े, गल्लों से रुपए चोरी
तीन दुकानों के शटर-ताले तोड़े, गल्लों से रुपए चोरी
– दुकानों में रखा अन्य सामान सुरक्षित, तीन नकाबपोश युवकों ने एक रात में की चोरियां
जोधपुर.
बोरानाडा में चौकी तिराहे के पास तीन दुकानों के शटर व ताले तोड़कर चोरों ने गल्लों से हजारों रुपए चुरा लिए। तीनों ही दुकानों में कोई अन्य सामान चोरी होने की जानकारी नहीं है।
पुलिस के अनुसार बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में चौकी तिराहे के पास जोधपुर स्वीट कॉर्नर, पाबूजी किराणा स्टोर व राज रेडीमेड स्टोर नामक दुकानें हैं। गत बुधवार रात चोरों ने तीनों दुकानों को निशाना बनाया। शटर व ताले तोड़कर चोर इन दुकानों में घुसे। चोरों ने मिठाई दुकान में गल्ले से 27400 रुपए, किराणा स्टोर से 1500 रुपए व कपड़ों की दुकान से तीन हजार रुपए चुरा लिए। तीनों दुकानों से फिलहाल कोई अन्य सामान चोरी नहीं हुआ। मिठाई दुकान मालिक नारनाडी निवासी गौतमसिंह पुत्र रणजीतसिंह राजपुरोहित की तरफ से चोरी की संयुक्त रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
Source: Education