fbpx

इस हफ्ते भारत को मिल सकती है कोरोना की पांचवीं वैक्सीन, Zydus Cadilla ने सीडीएससीओ से मांगी मंजूरी

नई दिल्ली। बीते कई महीनों से कोरोना से जूझ रहे भारत के लिए राहत की खबर है। जानकारी के मुताबिक देश को जल्द ही एक और कोरोना वैक्सीन मिल सकती है। देश में जाइडस कैडिला (Zydus Cadilla) की कोरोना वैक्सीन जाइकोव-डी (Zycov D) को इसी हफ्ते मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद जाइडस कैडिला वैक्सीन देश में इस्तेमाल होने वाली पांचवीं कोरोना वैक्सीन बन जाएगी। इससे पहले देश में कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक-वी और हाल ही में जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को भी मंजूरी मिल चुकी है।

जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जाइकोव-डी (Zycov D) का तीसरे चरण का ट्रायल पूरा हो गया है। इसके चलते कैडिला ने सेंट्रल ड्रग स्टैण्डर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन से कोरोना की वैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। बता दें कि कंपनी ने करीब 28 हजार लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल पूरा करने के बाद आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन दिया है, जिस पर सीडीएससीओ की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी में डाटा एनालिसिस हो रहा है। इस पर इसी हफ्ते फैसला आ सकता है।

कोरोना पर कितनी प्रभावी जाइकोव-डी

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद से लोगों में वैक्सीन को लेकर भय और बढ़ गया है। ऐसे में किसी भी वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर लोग सबसे पहले यही सवाल करते हैं कि कोरोना की यह वैक्सीन महामारी पर कितनी प्रभावी है। वहीं जाइडस कैडिला ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि इस वैक्सीन की कोरोना पर 66.60 फीसदी प्रभावी है।

इस वैक्सीन का पूरा कोर्स तीन खुराकों का है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस वैक्सीन को 4-4 हफ्तों के अंतराल पर दी जा सकती है। इस वैक्सीन को 2-8 डिग्री तापमान पर स्टोर किया जा सकता है। ये पहली Plasmid डीएनए वैक्सीन है। इसमें इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं, बल्कि ये वैक्सीन नीडल फ्री है, इसे जेट इंजेक्टर के ज़रिए दिया जा सकेगा। कंपनी की योजना सालाना 10-12 करोड़ डोज बनाने की है।

यह भी पढ़ें: जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को भारत सरकार की मंजूरी, सिर्फ एक डोज देगी कोरोना से प्रोटेक्शन

गौरतलब है कि फिलहाल भारत में कोवीशील्ड और कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा देश में स्पुतनिक-वी और हाल ही में भारत ने अमेरिका की जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वाली कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। अमेरिकी फार्मास्युटिकल्स कंपनी ने 5 अगस्त को सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) में आवेदन करके इस वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।



Source: National

You may have missed