fbpx

Dabangg 3: स्वागत के लिए हो जाएं तैयार, आ रहे हैं आपके अपने चुलबुल पांडे

नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ इस साल के अंत में ला रहे हैं। इसकी जानकारी खुद सलमान ने दी है। दरअसल, सलमान ने अपने अपने ट्विटर पर इस फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘आ रहे हैं चुलबुल पांडे, ठीक 100 दिन बाद, स्वागत तो करो हमारा!

मासूम चेहरे वाले इन बच्चों की शैतानी देख मां-बाप को समझ नहीं आ रहा कि वो हंसे या रोएं ?

बताते चलें कि, सलमान की दबंग की दोनो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर की दबंगई की थी। अब देखना यह होग कि क्या खान की दबंग 3 भी वैसा कारनामा कर पाती है या नहीं।



बता दें दबंग’ और ‘दबंग 2’ के बाद सलमान ‘दबंग 3’ में भी धमाल मचाने आ रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और किच्चा सुदीप नजर आएगेंं। ‘दबंग 3 को इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।



Source: Education