RBSE 10th Supplementary रिजल्ट 2019 घोषित, ऐसे करें चेक
RBSE 10th Supplementary result 2019 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) (RBSE) ने बुधवार को Class 10 supplementary exam results घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उल्लेखनलीय है कि RBSE ने Class 12 board science, commerce and arts regular परीक्षा का रिजल्ट मई माह में घोषित कर दिया था। साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स ने पिछले साल के मुकाबले इस साल बेहतर प्रदर्शन किया है। पुनीत महेश्वरी ने 500 में से 495 अंक हासिल कर साइंस स्ट्रीम को टॉप किया था। क्लास 12 कॉमर्स परीक्षा में 42 हजार 146 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
RBSE 10th supplementary result 2019 : ऐसे करें चेक
-राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें
-RBSE secondary supplementary result लिंक पर क्लिक करें
-रोल नंबर एंटर कर सबमिट करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट
-RBSE Class 10 supplementary result को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
उल्लेखनीय है कि राजस्थान बोर्ड Class 10 annual examination results 3 जून को जारी किया था। परीक्षा में 10 लाख 88 हजार 241 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पास प्रतिशत 79.85 रहा था। लड़कों (79.45 प्रतिशत) के मुकाबले बेटियों (80.35 प्रतिशत) का पास प्रतिशत बेहतर रहा था।
Source: Education