पूर्वी राजस्थान में होगी बरसात, पश्चिम रहेगा सूखा
जयपुर, 19 अगस्त
प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया के कारण प्रदेश में बरसात का सिलसिला शुरू हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने इस सिस्टम से प्रदेश के विभिन्न भागों में खासतौर पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कई जिलों में बरसात हो सकती है। 20 और 21 अगस्त को भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अनुमान है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के सूखा ही रहने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। वहीं दूसरी तरफ तेज धूप और गर्मी भी आमजन को परेशान किए हुए हैं। प्रदेश के कई जिलों का दिन का तापमान गुरुवार को 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।
बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, फलौदी और चूरू का पारा 40.0 डिग्री से कहीं अधिक रहा। जबकि जोधपुर, जैसलमेर,पिलानी का दिन का तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
20 अगस्त : भरतपुर जिले में एक दो स्थानों पर भारी बारिश संभव। अलवर, दौसा, करौली, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, बारां, कोटा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, डूंगरपुर और उदयपुर जिलों में हल्की व मध्य दर्जे की बारिश होने की संभावना।
21 अगस्त : अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। वहीं दौसा, सीकर, जयपुर, करौली, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, उदयपुर, बारां, कोटा, राजसमंद, झालावाड़ और डूंगरपुर जिलों में हल्की बारिश संभव।
22 अगस्त: अलवर, भरतपुर, जयपुर और झुंझुनूं जिलों में बारिश संभव।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 36.0 28.0
जयपुर 37.8 27.2
कोटा 32.5 27.0
डबोक 30.4 25.0
बाड़मेर 40.3 26.5
जैसलमेर 39.1 29.7
बीकानेर 40.8 29.0
चूरू 42.0 26.6
श्रीगंगानगर 41.4 30.4
भीलवाड़ा 32.9 24.7
वनस्थली 36.4 26.8
अलवर 38.2 28.8
पिलानी 39.5 27.4
सीकर 38.5 25.0
चित्तौडगढ़़ 31.4 24.6
फलौदी 40.8 29.6
धौलपुर 37.9 27.9
करौली 38.2 28.2
नागौर 38.9 28.6
टोंक 37.2 29.3
बूंदी 34.0 27.8
सवाई माधोपुर 37.7
Source: Education