fbpx

शर्मिला टैगोर ने करीना कपूर की तारीफों के बांधे पुल, बोलीं- खुश हूं कि वो मेरी बहू हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिल्मों से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के लिए लाइमलाइट बटोरती हैं। करीना ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी की है और आज वह दो बेटो तैमूर और जहांगीर की मां बन चुकी हैं। इन दिनों वह अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। करीना का उनकी सास शर्मिला टैगोर से भी काफी अच्छा बॉन्ड है। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करती हैं। कई इंटरव्यूज़ में शर्मिला को अपनी बहू करीना की तारीफ करते हुए देखा गया है। वहीं, करीना भी उनकी काफी इज्जत करती हैं। अब एक बार फिर शर्मिला ने बेबो की जमकर तारीफ की है।

शर्मिला ने की करीना की तारीफ
दरअसल, हाल ही में शर्मिला टैगोर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। उस दौरान उन्होंने अपने और करीना के रिश्ते को लेकर कई सारी बातें बताईं। उन्होंने कहा कि वह बेहद खुश हैं कि वो उनकी बहू हैं। वह कहती हैं, ‘मुझे करीना से बहुत लगाव है। उनकी सबसे खास बात ये है कि वो बहुत शांत हैं। उनमें बहुत ठहराव है। मैंने उन्हें उनके स्टाफ से, हेयरड्रेसर और डिजाइनर्स से बात करते हुए देखा है। जब कभी हमें जल्दी जाना होता है तो मैं अपने हेयरड्रेसर से बोल उठती हूं कि जल्दी करो लेकिन करीना कभी ऐसा नहीं करती हैं।’

ये भी पढ़ें: जब फूल बेचने वाले बच्चे ने माधुरी दीक्षित को करवाया था स्टार होने का एहसास, पहली बार किसी ने मांगा ऑटोग्राफ


उनकी मौजूदगी मुझे सुकून देती है
शर्मिला आगे कहती हैं, ‘मुझे करीना की ये बात बहुत पसंद है कि उनमें बहुत धैर्य है। उनकी मौजूदगी मुझे सुकून देती है। वह कभी भी अपनी तुलना किसी और से नहीं करती हैं। वो अपना काम खुद करती हैं। मैं बहुत खुश हूं कि वो मेरी बहू हैं वो मुझसे कहती हैं मैं आपकी बेटी जैसी हूं। मैं कहती हूं हां आप हो।’

ये भी पढ़ें: शादी के सवाल पर आमिर खान के भाई फैसल ने कहा- मेरे पास इतने पैसे ही नहीं क‍ि पत्‍नी या गर्लफ्रेंड रख सकूं

करीना ने भी की तारीफ
इससे पहले करीना कपूर ने भी एक इंटरव्यू में अपनी सास शर्मिला टैगोर की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें बहुत फक्र महसूस होता है कि वो ऐसी लेजेंड्री एक्ट्रेस की बहू हैं। वह कहती हैं, ‘वह बहुत कमाल की महिला हैं। उन्होंने कभी बॉलीवुज पर राज किया है। मैं बहुत किस्मतवाली हूं कि उन्हें इतना करीब से जान पाई हूं। वह बहुत शालीन हैं, प्यारी हैं और सबका बहुत ध्यान रखती हैं। वह हमेशा अपने परिवार के लिए मौजूद रहती हैं।’ करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में हैं। दोनों पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।



Source: Education