कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, शिक्षा विभाग ने की आवेदन करने की अपील
जयपुर
राज्य सरकार की ओर से संचालित की जा रही कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में छात्राएं रुचि नहीं दिखा रही। विभाग ने योजना के लिए आवेदन मांगे हैं लेकिन छात्राएं दिलचस्पी नहीं ले रही। ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने अभिभावक और छात्राओं से योजना के अंदर अधिक से अधिक आवेदन करने की अपील की है। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सामान्य वर्ग की आर्थिक पिछड़ा वर्ग की पात्र छात्राओं को कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना 2020 वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके ऑनलाइन फॉर्म
आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर की वेबसाइट पर भरे जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। योजना के तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक करने वाली और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्र्तीर्ण वे छात्राएं जो राजस्थान के किसी भी राजकीय या निजी विद्यालय में नियमित अध्ययनरत है, आवेदन कर सकती हैं।
ऐसे करना होगा आवेदन
आवेदन करने के लिए छात्रा को पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी। एसएसओ आईडी बनाकर पर किया जाना है। इसके बाद छात्रा को अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। जनआधार कार्ड में अंकित श्रेणी के अनुसार छात्रा को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत संचालित माध्यमिक शिक्षा विभाग का चयन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन संबंधित महाविद्यालय के पास फॉरवर्ड होंगे, महाविद्यालय की ओर से प्राप्त आवेदन पत्रों को जिला नोडल महाविद्यालय को प्रेषित किया जाएगा। जिला नोडल महाविद्यालय की जांच के बाद आवेदन संबंधित विभाग के पास आएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आवेदन पत्र और आवेदन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक और जिला नोडल अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।
Source: Education