fbpx

मारपीट कर युवक की हत्या, शिनाख्त नहीं

जोधपुर.
भदवासिया ओवरब्रिज के नीचे सांसी बस्ती की गली के मोड़ पर मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में मिले युवक की देर रात महात्मा गांधी अस्पताल में मृत्यु हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक के हाथ व गर्दन के दाई तरफ अंग्रेजी में लक्की लिखा हुआ है।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि ओवरब्रिज के नीचे सांसी बस्ती की गली के पास शाम ५.१५ बजे एक युवक के घायल व बेहोशी की हालत में गिरे होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची व जांच के बाद घायल को एम्बुलेंस की मदद से महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेहोश होने से उसका नाम व पता नहीं मिल पाया। इलाज के दौरान देर रात युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस अस्पताल पहुंची और शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक की उम्र करीब ३०-३२ बताई जाती है।

मृतक की जांघ पर चोट लगी हुई थी। पुलिस का मानना है कि यह चोट किसी सड़क हादसे की वजह से नहीं लगी। युवक से किसी ने मारपीट की थी। जिससे वह बेहोश हुआ था। शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम और फिर हत्यारे का पता लग पाएगा।



Source: Education