fbpx

गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र भाई पटेल करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक

नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) में नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister) के नाम की घोषणा हो गई है। राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र भाई पटेल (Bhupendra Bhai Patel) होंगे। गांधीनगर में रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया। इसमें सीएम के रूप में उनके नाम पर सहमति बन गई।

पहली बार विधायक बने थे

भूपेंद्र रजनीकांत पटेल गुजरात भाजपा के नेता हैं। वह अहमदाबाद जिले की घाटलोदिया सीट से विधायक हैं। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को भारी मतों से हराया था। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 1 लाख 17 हजार वोटों से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के किसी भी नेता की ये सबसे बड़ी जीत थी। वह पहली बार विधायक बने थे। वह पहले कभी भी मंत्री नहीं बने।

ये भी पढ़ें: युवावस्था में ही जुड़ गए थे राजनीति से, अब बनेंगे गुजरात के सीएम, जानिए कौन हैं भूपेन्द्र भाई पटेल

भूपेंद्र भाई पटेल की संपत्ति

2016-2017 में घाटलोदिया विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल करते समय उन्होंने अपने पास 5 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की थी। भूपेंद्र भाई पटेल ने 2016—2017 में अपनी कमाई करीब तीस लाख रुपये, पत्नी के नाम पर करीब तीन लाख के और एक बच्चे के नाम पर दो लाख रुपये के करीब दिखाई थी।

वहीं चल संपत्ति में 1,39,356 रुपये कैश के साथ जमापूंजी करीब 2,59,757 रुपये दिखाई थी। इसके अलावा 1,39,00,000 रुपये की एक एलआईसी पॉलिसी भी थी।
अचल संपत्ति में तीस लाख रुपये की एक खेतीहर जमीन, 59,00,000 रुपये की एक व्यावसायिक इमारत और 1,81,20,000 रुपये का एक घर है। भूपेंद्र 41,90,000 रुपये के आभूषण के मालिक हैं। उनके पास एक हुंडई कार है, जिसकी कीमत सात लाख रुपये के आसपास है। वहीं 42 हजार रुपये की एक एक्टिवा बताई गई है।



Source: National

You may have missed