Delhi Building Collapsed: सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, बचाव कार्य जारी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सब्जी मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह ( Delhi Building Collapse ) गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस दौरान एक व्यक्ति को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।
जिस वक्त यह इमारत गिरी उस समय नीचे सड़क पर कई गाड़ियां खड़ी थी जो मलबे में दब गई। बिल्डिंग गिरने की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद बचाव और राहत का कार्य जारी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
यह भी पढ़ेँः Delhi Weather News Updates Today: दिल्ली में फिलहाल बारिश से राहत नहीं, जानिए कब तक होगी बारिश
दिल्ली में आज सोमवार को सब्जी मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, सोमवार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर इमारत गिरने की सूचना मिली थी।
कई कारों के ऊपर भी इमारत का मलबा गिरा है। फिलहाल पुलिस और दमकल कर्मी बचाव कार्य मे जुटे हैं। बताया जा रहा है कि मलबे में कुछ लोगों के दबे हो सकते हैं। जैसे ही इमारत गिरी तो आसपास के इलाके में हडकंप मच गया और लोग भागते हुए भी नजर आए।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव तथा राहत का कार्य जारी है। बता दें कि जहां यह इमारत गिरी है वह मल्का गंज के नजदीक रॉबिन सिनेमा के पास का एरिया है।
Source: National