fbpx

Earthquake In Jammu Kashmir: घाटी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.3 रही तीव्रता

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 18 सितंबर को एक बार फिर भूकंप ( Earthquake In Jammu Kashmir ) के झटके महसूस किए गए। दोनों संभागों के कई इलाकों में लोग इन भूकंप के झटकों की वजह से दहशत में आ गए।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रिकॉर्ड की गई है। वहीं अब तक भूकंप के झटकों के बाद किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु में बुराड़ी जैसा कांड, 9 महीने के बच्चे समेत फंदे से लटके मिले परिवार के पांच लोग, 5 दिन शवों के साथ रही ढाई साल की बच्ची

घाटी की सुबह एक बार फिर दहशत के साथ हुई। इस बार कुदरत के खतरे ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। नेशन सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 14 मिनट पर महसूस किए गए।
बता दें कि इससे पहले सोमवार सुबह Alchi(Leh) में Jammu & Kashmir के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र Alchi (Leh) जम्मू-कश्मी से 89 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम (SW) में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 9:16 AM बजे सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया।
इससे पहले अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में उधमपुर-कटड़ा इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 रिकॉर्ड की गई थी।



Source: National