fbpx

जल्द ही 1 अरब करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन लक्ष्य पाने की दिशा में भारत, 83 करोड़ पूरे

नई दिल्ली। भारत अक्टूबर के पहले सप्ताह तक 1 अरब कोरोना वैक्सीनेशन पूरा किए जाने के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आलम यह है कि भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के 250वें दिन 83 करोड़ टीकाकरण पूरे कर लिए।

एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए बुधवार को भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 83 करोड़ मील के पत्थर को पार कर गया है। बुधवार शाम 7 बजे तक एक दिन में 64 लाख ( 64,98,274 ) से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 83,33,46,676 वैक्सीन दी चुकी हैं। बुधवार देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

दरअसल, बीते 16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारत ने 2.50 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया था। दुनिया भर में एक दिन में यह रिकॉर्ड वैक्सीनेशन की संख्या थी। इस दौरान ही केंद्र सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी थी कि सरकार का लक्ष्य अक्टूबर के पहले सप्ताह में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करना है।



अगर बात करें विभिन्न आयु समूह की तो, 18-44 वर्ष के 33,74,76,070 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है, जबकि 6,67,81,067 को दूसरा टीका। इसके बाद 45-59 वर्ष आयु समूह के 15,36,39,648 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और 7,14,56,603 को दूसरी। 60 साल से अधिक के 9,82,67,915 लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं और 5,35,57,724 लोग दूसरी डोज भी लगवा कर वैक्सीनेशन पूरा करवा चुके हैं।

इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश में अब तक कुल 61,81,01,021 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 21,52,45,655 लोग दूसरी खुराक भी लगवा चुके हैं और कोर्स पूरा कर चुके हैं।



Source: National