fbpx

महाकालेश्वर मन्दिर में 2 से 6 अक्टूबर तक मनाया जाएगा उमा सांझी महोत्सव

उज्जैन। महाकालेश्वर मन्दिर में परम्परानुसार इस वर्ष भी उमा सांझी महोत्सव मनाया जाएगा। प्रतिवर्ष होने वाला उमा संझी महोत्सव इस बार 2 से 6 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। 7 अक्टूबर को श्री उमा माता की सवारी के साथ महोत्सव का समापन होगा। महोत्सव के संबंध में गुरुवार को प्रवचन हॉल में शाम 4 बजे मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में 3 सितम्बर को हुई मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिए निर्णयानुसार गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी उमा सांझी महोत्सव में कोविड-19 के तहत सांस्कृतिक आयोजन नहीं करने व प्रतीकात्मक रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में उमा माता की रंगोली बनाने वाली समिति का गठन करने के साथ-साथ झांकी निर्माण, कुंड में नौका विहार आदि हेतु समितियां बनायी गईं। 6 अक्टूबर को रात्रि जागरण व 7 को वर्ष में एक बार निकलने वाली श्री उमा माता की सवारी एवं संझा विसर्जन की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। पुजारी-पुरोहितों द्वारा उमा-सांझी की व्यवस्थाओं, दशहरा सवारी व कार्तिक माह की सवारी के संबंध में सुझाव दिए।