fbpx

सतना की युवती का इंदौर के फ्लैट में मिला शव, एग्रो कंपनी में थी एचआर

सतना. शहर के सिविल लाइन थाना इलाके के गढिय़ा टोला की रहने वाली एक युवती का शव इंदौर के फ्लैट में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मौके से सुसाइड नोट मिलने से युवती की मौत आत्महत्या बताई जा रही है, लेकिन उसके मामा को किसी साजिश की आशंका है। इंदौर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

अविवाहित थी युवती
बताया गया कि नरीमन पॉइंट बिल्डिंग में रहने वाली 30 साल की युवती शालू निगम ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में अपनी इच्छा से जान देने की बात लिखी है। लसूडिय़ा थाने के एसआइ अशरफ अली के मुताबिक सोमवार शाम शालू निगम घर में फंदे पर मिली। यहां शालू छोटी बहन के साथ रहती थी। दोनों मूलत: सतना की रहने वाली हैं। इंदौर में दोनों करीब 10 साल से रह रही हैं। शालू देवास नाका की एग्रो कंपनी में एचआर मैनेजर थी। तीन दिन पहले ही उसने नौकरी से इस्तीफा दिया था। पुलिस शालू से जुड़े हर व्यक्ति से पूछताछ कर मौत की वजह तलाश रही है। बताया गया कि शालू का बाकी परिवार सतना के गढिय़ा टोला में रहता है। उसके पिता किसी शराब कंपनी में कर्मचारी हैं। शालू अपनी कमाई से परिवार का ख्याल रखती थी। हाल ही में अपने घर का रेनोवेशन कराया था। बताया गया कि इंदौर में साथ रहने वाली छोटी बहन की शादी हो चुकी है लेकिन शालू अविवाहित थी।

सुसाइड नोट में शायरी भी
पुलिस को डायरी में लिखा सुसाइड नोट मिला। उसने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा है कि मैंने सब हासिल कर लिया है। अपनी मर्जी से जान दे रही हंू। डायरी में शायरी भी लिखी हुई है। शालू के पिता निजी कंपनी में काम करते हैं, उसका एक भाई भी है। मामा का कहना है कि इस्तीफा देने के बाद युवती ने बताया था कि नौकरी में काफी परेशानी है और अब जॉब नहीं करना चाहती। कंपनी मालिक का कहना है कि इस्तीफा देने पर उन्होंने शालू से बात की थी, उसका कहना था कि बहन दूसरे शहर काम करने जा रही है, मैं भी उसके साथ जाऊंगी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

मामा को आशंका, हत्या हुई
मामा राकेश निगम के मुताबिक छोटी बहन नौकरी पर चली गई थी और शालू घर में थी। उसने अपनी मां से सुबह फोन पर बात की। कहा, आप चार धाम यात्रा पर जाओ, मैं टिकट करवा दूंगी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद आ रहा था। शाम को छोटी बहन लौटी तो कमरा बंद मिला। तोड़कर अंदर गए तो वह फंदे पर मिली।

shalu nigam

IMAGE CREDIT: patrika


Source: Education