fbpx

आज सुबह पूरा होगा भारत का 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, 87 प्रतिशत से ज्यादा को कोविशील्ड लगी

नई दिल्ली। देश में बीते 16 जनवरी को शुरू हुआ दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान कल यानी गुरुवार सुबह बड़ा मील का पत्थर पार करने जा रहा है। भारत 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करने के साथ ही दुनिया में रिकॉर्ड बनाने को तैयार है। खबर अपडेट किए जाने तक CoWIN पोर्टल पर 100 करोड़ टीकाकरण तक पहुंचने में करीब 15 लाख वैक्सीन और लगानी बाकी थीं। इसके अलावा अब देश में कोविड-19 टीकों की दूसरी खुराक हासिल करने वालों की संख्या पिछले सात दिनों में पहली बार पहले शॉट्स से आगे निकल गई है।

इससे पहले कोविन डैशबोर्ड के मुताबिक देश में कोरोना वैक्सीनेशन की कवरेज बुधवार रात पौने नौ बजे तक तकरीबन 99,60,32,015 पर पहुंच गया था, जो और भी बढ़ता है, लेकिन सिस्टम की वजह से अपडेट नहीं हो सका। इनमें 70,45,40,435 लोगों ने पहली डोज ले ली थी, जबकि 29,14,91,580 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इन टीकाकरण के लिए देश में कुल 74,231 वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए हैं, जिनमें 71,666 सरकारी और 2,565 निजी हैं।

अगर बात करें टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की तो अब तक कुल 76,81,16,712 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया, जिनमें 46,45,28,810 की उम्र 18-44 जबकि 30,35,87,902 की आयु 45 वर्ष से ज्यादा है।



CoWIN प्लेटफॉर्म पर दिए गए आंकड़े बताते हैं कि यह इस बात का संकेत है कि देश में पहली खुराक की मांग अब कम होती जा रही है और आगे चलकर दूसरी खुराक पर ध्यान दिया जाएगा। पहली बार 9-15 अक्टूबर के सप्ताह में कोरोना टीके की पहली डोज की तुलना में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक अपेक्षाकृत ज्यादा दी गई थीं। इस दौरान 1.58 करोड़ पहली खुराक के मुकाबले 1.6 करोड़ दूसरी डोज दी गई थीं।

इसके बाद इस सप्ताह भी यानी 16-19 अक्टूबर से अब तक 81 लाख पहली खुराक की तुलना में 1.07 करोड़ दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक प्रतिदिन पहली खुराक की तुलना में दूसरी खुराक अधिक दी गई। आंकड़ों से पता चलता है कि 18 अक्टूबर को, 52.6 लाख दूसरी खुराक और 38.6 लाख पहली खुराक के रूप में टीकाकरण किया गया।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक पहली खुराक का कवरेज लगभग 71 करोड़ लोगों के पहली खुराक लेने के बाद अपेक्षाकृत धीमा हो गया है और सरकार उम्मीद कर रही है कि साल के अंत तक 80 करोड़ से अधिक लोग पहली खुराक ले लेंगे। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “अब ध्यान दूसरी खुराक पर है और यह सुनिश्चित करना कि पहली खुराक लेने वालों को दूसरी खुराक समय पर मिले।”

अधिकारियों ने कहा कि सितंबर तक दूसरी खुराक संख्या कोविशील्ड की दो खुराक के बीच 84 दिनों के अंतराल को देखते हुए पहली खुराक की तुलना में थी। अभी तक, सरकार के पास कोविशील्ड खुराक के बीच इस अंतराल को कम करने की कोई योजना नहीं है।