fbpx

किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा- पुलिस ने रोका रास्ता, PM मांगें माफी

नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर बीते कई महीनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है। वहीं हरियाणा सरकार, किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच रास्ता खोलने को लेकर बैठक हुई, लेकिन मसले का कोई हल नहीं निकला। इस दौरान पुलिस ने टिकरी बॉर्डर से बैरिकेड्स हटा लिए हैं। इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है। इसके साथ ही कांग्रेस ने पीएम मोदी से जनता से माफी मांगने को कहा है।

किसानों को बदनाम कर रही अहंकारी सरकार
पुलिस द्वारा रास्ते से बैरिकेड्स हटाने की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज साबित हो गया कि रास्ता किसानों ने नहीं बल्कि पुलिस ने रोक रखा था। बावजूद इसके पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम खट्टर जनता को गुमराह कर रहे थे। इसके साथ ही विपक्ष और किसानों पर कई गंभीर आरोप भी लगा रहे थे, लेकिन आज सच्चाई सामने आ गई है। ऐसे में पीएम मोदी को देश को गुमराह करने के लिए जनता और सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगनी चाहिए। आखिर कब तक ऐसे ही खुद के अहंकार के लिए किसानों को बदनाम करेंगे।

किसानों संग बैठक बेनतीजा

बता दें कि किसान महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं 26 जनवरी को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद पुलिस ने सीमा पर अवरोधक और कांटेदार तार लगा दिए थे। वहीं आज किसानों संग हुई बैठक के बाद पुलिस ने सीमा से अवरोधकों और कांटेदार तारों का बड़ा हिस्सा हटा दिया है। बताया गया कि किसान अभी भी रास्ता खोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर, शादी में इतने लोगों की लिमिट

जानकारी के मुताबिक किसान कह रहे हैं कि दिल्ली पुलिस सिर्फ दिल्ली से हरियाणा की तरफ जाने वाली लाइन ही खोल रही है। आज हुई बैठक के दौरान किसान नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और दिल्ली पुलिस की रणनीति अलग है। हालांकि बैठक में किसानों ने लोगों की आवाजाही के लिए टिकरी बॉर्डर पर रास्ता देने के लिए सहमति जताई है।



Source: National

You may have missed