fbpx

कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया एफिडेविट, अवैध रोहिंग्याओं को वापस भेजा जाएगा

नई दिल्ली। कर्नाटक में बीजेपी की सरकार ने हाल ही में रोहिंग्याओं के विषय में अपने पुराने बयान को बदल दिया है। इस बयान को बदलते हुए कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक नया एफिडेविट दाखिल किया है। इस एफिडेविट में कर्नाटक सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को वापस भेजने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है।

126 रोहिंग्याओं की हुई पहचान

राज्य के गृह विभाग ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक राज्य में अवैध रूप से रह रहे 126 रोहिंग्याओं की पहचान की गई है। गृह विभाग के अनुसार इन रोहिंग्याओं को कर्नाटक पुलिस के किसी भी कैम्प में नहीं रखा गया है।

screenshot_2021-10-30_rohingya_muslims.png

इससे पहले कर्नाटक सरकार की रोहिंग्याओं को निर्वासित करने की नहीं थी योजना

कर्नाटक सरकार द्वारा हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक नया एफिडेविट दाखिल करने से कुछ समय पहले सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया था कि उनकी राज्य में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को निर्वासित करने की कोई योजना नहीं थी।



Source: National